जलदाय विभाग के अधिकारी का मोबाइल 24 घंटे ऑन रहेगा

जिले में लोगों की पेयजल संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नम्बर 01427-223325 हैं।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसई रामनिवास मीणा ने बताया कि पेयजल संबंधी शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी एईएन जगराम मीणा के मोबाइल 9799751297 को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारियों के मोबाइल नंबर 24 घंटे चालू रहेंगे। कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोडेंगे तथा समस्याओं का तत्परता से निराकरण करेंगे।
कोई भी पेयजल संबंधी समस्या होने पर इनके ब्लॉक कन्टोल रूम एवं मोबाइल नंबर पर संबर्क कर समस्या का समाधान कर सकते हैं। मोबाइल बंद रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीयूजी सिम आबंटित: जिले में पदस्थापित सभी विभागीय एक्सईएन, एईएन व जेईएन को विभाग द्वारा सीयूजी सिम आबंटित की गई है। इसमें खंड दौसा के एक्सईएन रामलखन मीणा, के मोबाइल नम्बर 8279101374 हैं। जिनका कार्यक्षेत्र पंचायत समिति दौसा, लालसोट एवं बांदीकुई होगा। इसी प्रकार पंचायत समिति दौसा में एईएन रंगलाल सैनी के मोबाइल नं. 8279101376, जेईएन देशरज बैरवा के मोबाइल नम्बर 8279101383 है। शहरी क्षेत्र में जेईएन सुरेन्द्र सिंह गुर्जर के मोबाइल नम्बर 8279101382 हैं। इसी प्रकार एईन ऋषभ कुमार जैन ग्रामीण क्षेत्र के माबाइल नम्बर 8279101377 हैं। जेईएन पवन कुमार सैनी प्रथम ग्रामीण क्षेत्र के मोबाइल नम्बर 8279101384 , जेईएन द्वितीय जीतेंद्र कुमार बैरवा ग्रामीण क्षेत्र के मोबाइल नं. 8279101385 हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पंचायत समिति लालसोट में एईएन निरंजन कुमार मीणा के मोबाइल नम्बर 8279101378 है तथा शहरी क्षेत्र में जेईएन विकास मीणा मोबाइल नम्बर 8279101387, ग्रामीण क्षेत्र में जेईएन जलेंद्र मीणा के मोबाइल नम्बर 8279101386 हैं। इसी प्रकार पंचायत समिति बांदीकुई में एईएन राजेश कुमार शर्मा के मोबाइल नम्बर 8279101380 हैं तथा बसवा क्षेत्र में जेईएन अशोक कुमार मीणा के मोबाइल नम्बर 8279101390 हैं। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जेईएन सज्जन सिंह के मोबाईल नम्बर 8279101391 हैं। इसी प्रकार पंचायत समिति महवा में एक्सईएन कैलाश चन्द मीणा के मो. नं. 8279101375 हैं। इनका कार्यक्षेत्र पंचायत समिति महवा एवं सिकराय रहेगा। महवा में एईएन हरिकिशन मीणा के मोबाइल नम्बर 8279101381, जेईएन मनीष कुमार घुसिंगा खेड़ला के मोबाइल नम्बर 8279101394 तथा जेईएन महाराज सिंह को मण्डावर क्षेत्र में जिनके मोबाइल नंबर 8279101393 हैं। जेईएन महाराज सिंह को महवा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जिनके मोबाइल नंबर 8279101392 है। इसी प्रकार पंचायत समिति सिकराय में एईएन दीनदयाल मीना के मोबाइल नम्बर 8279101379 हैं। जेईएन गणेश कुमार वर्मा को सिकराय शहरी एवं एवं ग्रामीण क्षेत्र में जिनके मोबाइल नम्बर 8279101388 हैं। गीजगढ़ क्षेत्र में जेईएन राधाकिशन मीणा के मोबाईल नम्बर 8279101389 इनको पेयज सम्बन्धी समस्या के समाधान के लिए लगाया गया है।