इस भरी गर्मी मे बेजुबानो का सहारा बने स्काउट

इस भरी गर्मी मे बेजुबानो का सहारा बने स्काउट
इस भरी गर्मी मे बेजुबानो का सहारा बने स्काउट
इस भरी गर्मी मे बेजुबानो का सहारा बने स्काउट

बादीकुई।राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाईड स्थानीय संघ बादीकुई के रोवरमेट सुमित कुमार बैरवा द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए परिण्ड़ा लगाऐ गये।

इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी  HM  मोहन पुलिस अधीक्षक व पंकज शर्मा जी थे।

यह कार्यक्रम नरसिंह मंदिर व बादीकुई पुलिस थाना एवं गांधी पार्क  मे परिण्ड़ा लगाऐ गये ओर  पंकज शर्मा जी ने यह बताया कि जो बेजुबान पक्षी बोल नहीं सकते उनके लिए सुमित कुमार बैरवा कि दौसा जिला व बादीकुई ब्लाक कि टीम द्वारा  उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है बहुत ही सराहनीय है।

इस  दौरान  गौतम (पुलिस कर्मी) ,सुमित कुमार बैरवा(रोवरमेट ) , पंकज शर्मा, मोहन शर्मा, राकेश, शुभम रैसवाल,सुमित, जतिन बंजारा , आदि मौजूद थे।