दौसा उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
रिपोर्ट देवी लाल बैरवा रानीवाल
दौसा l अखिल भारतीय बैरवा महासभा जिला दौसा की ओर से जिला अध्यक्ष बाबूलाल बैरवा के नेतृत्व में श्रीमान जिला कलेक्टर जिला दौसा के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार को ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया गया की प्रसूता श्रीमती आशा बैरवा पत्नी श्री लालू राम बैरवा निवासी लालसोट तहसील लालसोट जिला दौसा की डिलीवरी के दौरान मौत के पश्चात पुलिस प्रशासन द्वारा महिला चिकित्सक डॉ. श्रीमती अर्चना शर्मा के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे से आहत होकर उनके द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों में भारी विरोधाभास उत्पन्न हो गया है !
अखिल भारतीय बैरवा महासभा जिला दौसा के समस्त पदाधिकारी दोनों मृतकों को अपनी श्रद्धांजलि प्रकट करते हैं l तथा दोनों पक्षों में एवं आम जनता तथा संगठनों में आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हैं l साथ ही उक्त प्रकरण के वास्तविक तथ्यो का पता लगाकर निर्दोष व्यक्तियों को बरी करवाने तथा निर्दोष व्यक्तियों की अनावश्यक गिरफ्तारी नहीं की जाए एवं दोषियों के खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि सभी समाजों में आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण बन सके एवं पीड़ित पक्षों को न्याय मिल सके l
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष से सिकराय राम खिलाड़ी बैरवा, लवाण जगदीश बंसीवाल, नांगल राजावतान नवल वासना, एवं बैरवा सभा के पदाधिकारी शिवचरण मेहरा अध्यक्ष रामदेव सेवा समिति, कल्याण सहाय गोठवाल जिला परिषद सदस्य, एडवोकेट मुकेश बैरवा, जगजीवन राम बैरवा, अशोक बैरवा, विनोद बैंदरा, महेंद्र बैरवा, रामलाल गोठवाल, रामकिशोर बैरवा, मुकेश बैरवा लवान, बादल बैरवा, विक्रम बंसीवाल, मनमोहन बैरवा आदि उपस्थित मौजूद रहे l