तेज गर्मी और हीट वेव को देखते हुए अधिकारी अलर्ट एवं प्रो-एक्टिव एप्रोच से कार्य करें-डॉ. सौम्या झा

तेज गर्मी और हीट वेव को देखते हुए अधिकारी अलर्ट एवं प्रो-एक्टिव एप्रोच से कार्य करें-डॉ. सौम्या झा

(दिलखुश टाटावत)
देवली। भीषण गर्मी और हीट वेव के मध्य नजर जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा गंभीर है। आमजन को राहत देने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। उन्होंने जलदाय, विद्युत एवं चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि भीषण गर्मी में आमजन को बिजली, पानी एवं चिकित्सा सुविधा के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। तेज गर्मी और हीट वेव को देखते हुए अधिकारी अलर्ट एवं प्रो-एक्टिव एप्रोच से कार्य करें। साथ ही, आमजन की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित समाधान करें एवं मुख्यालय नहीं छोड़े। जिला कलेक्टर ने प्रशासनिक, राजस्व, बिजली, पेयजल एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि पेयजल आपूर्ति के समय भ्रमण कर पानी की उपलब्धता का निरीक्षण करें और समस्या ग्रस्त क्षेत्रों का त्वरित समाधान करें। उन्होंने कहा कि अवैध नल कनेक्शनों को हटाने की कार्यवाही प्राथमिकता से करें। साथ ही, जिन स्थानों पर हैडपंप खराब है, उन्हें शीघ्र ठीक कराएं।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विद्युत एवं जलदाय विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें। विद्युत समस्या आने पर तत्काल समाधान की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि व आमजन के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए उपभोक्ताओं के फोन उठाए जाएं। भीषण गर्मी एवं हीट वेव को देखते हुए पेयजल एवं विद्युत समस्या का तत्काल समाधान हो रहा है जिला कलेक्टर के निर्देश पर भीषण गर्मी एवं हीट वेव के मध्य नजर आमजन की पेयजल एवं विद्युत समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा रहा है। जिला कलेक्टर द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। जलदाय विभाग खंड मालपुरा के अधिशाषी अधिकारी संदीप बाटड़ ने बताया कि मालपुरा के ग्राम पचेवर में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाकर कनेक्शन किए गए। साथ ही, उच्च जलाशय से गांव में वीटीसी पॉइंट तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रगतिरत है। वर्तमान में पुरानी पाइप लाइन से नियमित 48 घंटे के अंतराल पर पेयजल आपूर्ति की जा रही है। टोंक शहर के वार्ड नंबर 12 स्थित संघपुरा जाटा पाड़ा क्षेत्र में पानी की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में नवीन पेयजल पाइप लाइन चालू करवाकर लोगों की समस्या को दूर किया गया। साथ ही, आरयूआईडीपी के अभियंता द्वारा क्षेत्र की पेयजल सप्लाई चैक की गई अब संघपुरा क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में पेयजल की आपूर्ति हो रही है। ब्लॉक निवाई के ग्राम मुंडिया में प्रतिदिन पेयजल की आपूर्ति जलदाय विभाग के रेगुलर विंग द्वारा निरंतर की जा रही है। साथ ही, ग्राम की कोठया की ढाणी में अवैध नल कनेक्शन को चिन्हित कर पेयजल आपूर्ति और सुचारू की जा जाएगी। इसी प्रकार तहसील पीपलू के ग्राम बनवाड़ा में ग्रामीणों की कम वोल्टेज की समस्या पर ट्रांसफार्मर लगाने की मांग पर तुरंत कार्यवाही करते हुए अर्थिंग में पानी डलवाकर समस्या का समाधान कर दिया गया है। साथ ही, ट्रांसफार्मर पर लोड ज्यादा होने पर केबल डालकर लोड का विभाजन कर आवश्यकता अनुसार वोल्टेज के साथ नियमित बिजली आपूर्ति की जा रही है।