बाइक पर स्टंट दिखाते हुए रील्स बनाना पड़ा भारी पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाइक पर स्टंट दिखाते हुए रील्स बनाना पड़ा भारी पुलिस ने किया गिरफ्तार

(दिलखुश टाटावत)
देवली। शहर में इन दोनों कई ऐसे युवा देखे जा सकते हैं, जो बीच सड़क तथा व्यस्ततम मार्ग पर बाइक से स्टंट कर रील्स बनते नजर आते है। गुरुवार को देवली थाना पुलिस ने ऐसे एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो शहर के पेट्रोल पंप चौराहे पर जोखिमपूर्ण तरीके से बाइक चलाकर रील्स बना रहा था थाना प्रभारी भंवरलाल के अनुसार मामले में पुलिस ने बादल मीणा पुत्र रोशन मीणा निवासी कोटा रोड, पानी की टंकी के पास, थाना हनुमान नगर को गिरफ्तार किया है थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया साइट के लिए स्टंट कर रील्स बनाने की काफी दिनों से जानकारी मिल रही थी। इस पर युवक को चिन्हित किया गया। वहीं गुरुवार को आरोपी बादल शहर के पेट्रोल पंप चौराहा की ओर से मोटरसाइकिल पर स्टंट करता हुआ आया। जिसने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की तो पुलिस ने आरोपी बादल को दबोच लिया। देवली में अन्य जगहों पर भी जोखिमपूर्ण तरीके से ड्राइविंग कर रील्स बनाने की सोशल मीडिया पर वीडियो भी डाल रखी हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। जिसे उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया है।