पिता ने दर्ज कराई आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट

पिता ने दर्ज कराई आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट

*बनास नदी में युवक की आत्महत्या का मामला*

            (दिलखुश टाटावत)
देवली। नेगड़िया स्थित बनास नदी में मिले तिलक नगर निवासी युवक राजेंद्र गुर्जर की मौत के मामले में पिता ने युवक की पत्नी समेत परिजनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है पुलिस ने बताया कि यह मामला मृतक युवक राजेंद्र गुर्जर के पिता घीसालाल गुर्जर ने दर्ज कराया है। इसमें बताया कि फरवरी 2018 में उसके पुत्र राजेंद्र गुर्जर का विवाह जयपुर चुंगी नाका निवासी जगदीश गुर्जर की पुत्री आशा के साथ हुआ। लेकिन शादी के एक माह बाद ही राजेंद्र की पत्नी आशा के भाई अशोक गुर्जर ने उसके साथ मारपीट की। लेकिन बाद में आपस में मामला सुलझा दिया गया। आरोप लगाया कि इसके बाद मृतक युवक की सास कमला देवी व जगदीश ने घर पर आकर राजेंद्र के साथ मारपीट की तथा झूठा मामला दर्ज कराकर राजेंद्र को प्रताड़ित किया। इसकी वजह से युवक राजेंद्र मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। वही 24 सितंबर को मृतक राजेंद्र की पत्नी आशा सुबह 6 बजे घर से बिन बताएं 2 वर्ष के पुत्र को लेकर अपने पीहर चली गई। वही 25 जनवरी को देवली थाने में बुलाया गया। जहां राजेंद्र के साथ गाली गलौज की गई। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि इन सभी प्रताड़ना से परेशान हो गए राजेंद्र सिंह कटारिया ने परेशान होकर नेगडिया पुलिया से कूद कर आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट में आत्महत्या के लिए उकसाने का स्पष्ट आरोप लगाया है। पुलिस मामला दर्ज कर रही हैं।