जय किशन मीणा होंगे आदिवासी मीणा सेवा संघ के देवली ब्लॉक अध्यक्ष

जय किशन मीणा होंगे आदिवासी मीणा सेवा संघ के देवली ब्लॉक अध्यक्ष

(दिलखुश टाटावत)
देवली। आदिवासी मीणा समाज सेवा संघ के जिला अध्यक्ष शिवजी राम झाला की अध्यक्षता में स्थानीय बाबा मंडी देवली में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्वसम्मति से खेड़ा गांवड़ी निवासी जय किशन मीणा को मीणा समाज सेवा संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया ।

बैठक में प्रहलाद मीणा, तुलसीराम मीना, यादराम मीणा,  शिवपाल मीणा, जय सिंह मीणा, अंबालाल मीणा, राम सिंह मीणा, सहित समाज के दर्जनों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिन्होंने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर आगामी सात दिवस में संपूर्ण कार्यक्रम बनाने का निर्णय लिया यह जानकारी मीणा समाज के पूर्व अध्यक्ष यादराम मीणा ने दी।