एक कदम महिला जागरूकता की ओर

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली।सेवा ही संकल्प अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी टोडारायसिंह पूर्व प्रधान, सरपंच शीला राजकुमार मीणा द्वारा संथली फार्म हाउस पर देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव ढाणीयो से पधारी हजारों की संख्या में सभी महिलाओं को सामूहिक, संगठित, जागरूक, निर्भीक, सेल्फ डिफेंस और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा संचालित केंद्र सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ की जानकारी देकर अधिक से अधिक योजनाओं के बारे में बता कर विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ लेने को बताया! और आगामी विधानसभ चुनाव मे गांव में महिलाओं की भागीदारी किस प्रकार से सुनिश्चित हो और महिलाओं को किस प्रकार से मजबूत किया जा सकता है आदि जानकारियों से संबंधित मीटिंग रखी गई मीटिंग के पश्चात सभी महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम रखा गया! सभी महिलाओं को आगामी चुनाव में अपनी भागीदारी अधिक से अधिक निभाने की बात को प्राथमिकता मैं लेकर आगे बढ़ने का लक्ष्य रखा गया कार्यक्रम में उपस्थित राम सिंह , गणेश , अशोक , छोटू , मान सिंह , देवीलाल , सुखदेव , फूलचंद जी, राम नारायण , बाबूलाल , राजेश , कालूराम , लड्डू राम , शकुंतला , निर्मला , कांता देवी , कन्या देवी , अनीता , गीता , कैलाशी देवी , शर्मा देवी , आदि सभी महिला कार्यकर्ताओं के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा सफल कार्यक्रम के लिए पूर्व प्रधान सरपंच शीला राजकुमार मीणा द्वारा सभी कार्यकर्ता बंधुओं एवं महिला कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया!