समाजसेवी राजकुमार मीणा ने निभाया सामाजिक सरोकार

समाजसेवी राजकुमार मीणा ने निभाया सामाजिक सरोकार

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। कोरोना काल में सिर से पिताजी व भाई का साया उठ चुका तथा कल 11 मार्च 2023 को बड़ी मम्मी व परिवार में बड़े भाई का आकस्मिक निधन एक बहन को किस कदर तोड़ता है यह आज देखने को मिला। और आज 12 मार्च को उसकी शादी है समाजसेवी राजकुमार मीणा ने बताया कि रैगर समाज की बेटी शिवानी की आज शादी है, डोली उठने से पहले परिवार में कुदरत का बड़ा कहर आन पड़ा। मामले की जानकारी मिलने पर सामाजिक संगठनों के माध्यम से बेटी की डोली विदा होने की व्यवस्था की गई। टीम शीला राजकुमार के सदस्य कुलदीप मीणा दाता ढाणी, नोरत दोलता मोड़ आदि ने बहन के घर जाकर कन्यादान स्वरूप रेफ्रिजरेटर भेंट कर बहन को सफल दांपत्य सुखद जीवन का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर ओम प्रकाश गुरुजी, पंचायत समिति सदस्य लेखराज वर्मा, दामोदर गुरुजी, बनवारी वर्मा, बुद्धि प्रकाश वर्मा, पूरण वर्मा, श्याम लाल वर्मा, घनश्याम वर्मा, हेमराज वर्मा, दुर्गा लाल वर्मा, मोहन लाल वर्मा, शिवराज वर्मा, चेतन वर्मा आदि समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।