समाज में एक मिसाल श्री महेश धावनियां के सुपुत्र ने बिना दहेज के शगुन में मात्र एक रूपया लेकर की शादी

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
रिपोर्ट देवी लाल बैरवा जयपुर
जयपुर श्री महेश धावनियां अति. प्रशासनिक अधिकारी हाईकोर्ट जयपुर एवं सामाजिक कार्यकर्ता व प्रदेशाध्यक्ष प्रांतीय बैरवा प्रगति संस्था राजस्थान के सुपुत्र श्री भवनेश धावनिया हाल निवासी महेश नगर, जयपुर, ग्राम भगवानपुरा, तहसील-चाकसू, जिला-जयपुर की शादी स्वर्गीय श्री ओमप्रकाश टाटीवाल की सुपुत्री प्रियंका उर्फ प्रेरणा निवासी- बजाज नगर के साथ दिनांक 23 अप्रैल, 2022 को श्री दुर्गापैलेस गार्डन, जयपुर में सम्पन्न हुई जिसमें समाज सुधार की ओर एक कदम बढ़ाते हुए बिना किसी दहेज के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। वधु पक्ष ने वर पक्ष की सहमति से भवनेश धावनिया ने विवाह में कन्या और कलश को स्वीकार किया है और शगुन के तौर पर मात्र एक रूपये से सारे नेक समाज के प्रमुख लोग श्री बलराम नागरवाल, श्री एस.के. बैरवा-प्रधान सम्पादक-लोकतंत्र का संदेश, श्री महेन्द्र कुमार बैरवा चीफ इंजीनियर, डीएलबी, श्री रामकिशन मेहरा, श्री बिरदीचन्द नागरवाल, श्री शंकर लाल बैरवा-एडवोकेट, श्री देवाराम जी शिसोदिया, श्री बजरंग लाल धवन, श्री प्रेम लकवाल, श्री ओमप्रकाश वर्मा-ए.एस. सचिवालय, श्री जगदीश रमन, पं. लक्ष्मीचन्द-पूर्व अध्यक्ष आचार्य समूह, श्री रामेश्वर जी ठेकेदार, श्री पंकज कुमार-पूर्व अध्यक्ष सचिवालय कर्मचारी संघ, श्री झंथाराम जी ठेकेदार, श्री रमेश चन्द बैरवा, डॉ. भूदेव वर्मा, श्री बाबूलाल धावनिया, श्री राजेश कुमार शास्त्री एडवोकेट, श्री लक्ष्मीनारायण, श्री हनुमान बैरवा, श्री नरेन्द्र धावनिया एवं दुल्हन का भाई सन्नी जी टाटीवाल की उपस्थिति में किये गये। वर पक्ष के पिता ने समाज में व्याप्त दहेज जैसी कुप्रथा से लोगों को दूर रखने का उदाहरण पेश किया। उन्होंने कहा है कि दहेज एक कुप्रथा है जिसके कारण गरीब समाज के लोग और गरीब होते जा रहे हैं। अतः हमें बिना दहेज की शादी करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर आये हुए सभी मेहमानों द्वारा इस अनूठी पहल पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।