पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बने शहबाज शरीफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
पाकिस्तान के पीएम के रूप में चुने जाने पर शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी l उन्होंने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए शरीफ को बधाई देते हुए कहा, "भारत आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति स्थिरता चाहता है, ताकि हम अपनी विकास चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें अपने लोगों की भलाई समृद्धि सुनिश्चित कर सकें." शहबाज शरीफ देश के 23 वें पीएम बने l शहबाज शरीफ ने सोमवार को पाक के नए पीएम के रूप में शपथ ली l इससे पहले इमरान खान के खिलाफ आठ मार्च को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. जिसके बाद देश में अनिश्चितता का माहौल समाप्त हो गया l