धारा 370 और 35a की तरह की तर्ज पर एक और धमाका
हां बिल्कुल आपने सही पड़ा बिल्कुल आपने सही पड़ा एक और धमाका, जब से नरेंद्र मोदी एक और धमाका, जब से नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार बनी है निरंतर सकारात्मक कदम की ओर भारत सरकार प्रयत्नशील है ।

धारा 370 और 35a की तरह की तर्ज पर एक और धमाका
हां बिल्कुल आपने सही पड़ा बिल्कुल आपने सही पड़ा एक और धमाका, जब से नरेंद्र मोदी एक और धमाका, जब से नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार बनी है निरंतर सकारात्मक कदम की ओर भारत सरकार प्रयत्नशील है ।
जिसका नतीजा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी, ने एक और बहुत ही निर्णायक कदम बढ़ाया भारत चीन के युद्ध के दरमियान पर्याप्त सेना भारत के पास ना होने के कारण देश के युवाओं और महिलाओं को आह्वान किया गया था,✊ लड़ो या मरो ।
जिसके तहत होमगार्ड की स्थापना की गई थी लेकिन होमगार्ड की नींव रखने के साथ ही अंग्रेजों द्वारा बनाए गए एक्ट 1962 और 63 एक ऐसा एक्ट जो आज भी होमगार्ड जवानों को राजस्थान समेत देशभर में शोषण का शिकार बना रहा है, यह एक ऐसा एक्ट बनाया जिसके तहत यह स्वयंसेवक नाम की महामारी से पीड़ित हैं खाकी वर्दी कमर पर बेल्ट सिर पर टोपी पहने वाले होमगार्ड जवान ,कानून व्यवस्था बहाल, राजस्थान राज्य के चुनाव हो चाहे अदर स्टेट दिल्ली गुजरात समेत पश्चिम बंगाल जैसी विपरीत और विषम ड्यूटी होमगार्ड जवानों को दी जाती है, जिन चुनौतियों को स्वीकार करते हैं और अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा और सच्ची सद्भावना रखने वाले होमगार्ड जवान, की सच्ची राष्ट्र भावना देखते हुए केंद्र सरकार ने बहुत ही निर्णायक कदम उठाया है जिसका आने वाले समय में होमगार्ड के जवान और उनके परिवार बच्चों के जीवन पर बहुत ही बड़ा और अच्छा परिवर्तन सदियों बाद आता दिखाई पड़ता है, आने वाली 6 दिसंबर होमगार्ड दिवस है अब देखते हैं सरकार होमगार्ड जवानों के हित में निर्णायक कदम कि और कितनी अग्रसर है होमगार्ड की दशा और दिशा को लेकर समाज की मुख्यधारा में लाने की ओर होमगार्ड्स, राजस्थान समेत सभी राज्यों के मिलाकर भारतवर्ष में करीब साढ़े 5 लाख होमगार्ड जवान है , अब केवल होमगार्ड जवानों को 6 दिसंबर का इंतजार है होमगार्ड का भविष्य स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा ।