घरेलु नौकर ने किरायेदार के साथ मिलकर लगातार 4 माह तक दिया चोरी की वारदात को अंजाम

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्रीमती ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस थाना करणी विहार मे दिनांक
24.03.2022 को श्री रणशेर सिंह पुत्र विक्रम सिंह जाति राजपूत उम्र 27 साल निवासी प्लांट न.149 मां हिंगलाज
नगर डी गांधी पथ पश्चिम जयपुर ने एक रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरे घर पर मदन लोहार पुत्र ढगला राम
लोहार घरेलु नोकर का काम करता है। सजंय आर्य मय परिवार पिछले आठ साल से किरायेदार है। मेरी शादी 21
नवम्बर 2021 को थी और मेरी शादी के लिए घर पर 12 लाख (बारह लाख) रुपये घर पर रखे थे । इन रुपयो मे
से छह (06) लाख रुपये एक बार चोरी हो गये थे उसके थोडे दिनो बाद एक लाख रुपये और चोरी हो गये उसी के
कुछ दिन बाद एक लाख रुपये और चोरी हो गये । दिनांक 07 मार्च 2022 को मे ओर मेरे परिवार के सभी सदस्य
नासिक शादी मे गये हुए थे । घर पर मदन लोहार व किरायेदार संजय आर्य परिवार सहित हमारे घर पर ही थे।
दिनांक 13.03.2022 को वापिस घर पर आये तो पता चला कि घर से सोने के आभुषण चोरी हो गये । आदि पर
मुकदमा नम्बर 140/2022 धारा 381 आई पी सी मे दर्ज किया गया।
उक्त घटना को देखते हुए पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्रीमती ऋचा तोमर द्वारा अतिरिक्त पुलिस
उपायुक्त श्री रामसिंह के निर्देशन मे सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली नगर श्री आलोक कुमार के नेतृत्व
थानाधिकारी पुलिस थाना करणी विहार श्री जयसिंह बसेरा , श्रीमती मंजू कुमारी उ.नि., श्री राधेश्याम हैड कानि.
537, श्री रोहिताश कानि. 10765, श्री कमलेश
कुमार
कानि. 11024. श्री सागर कड़वा कानि. 10358, श्री
चन्द्रवीर सिंह 10352, श्री रामसिंह कानि. 11947 पुलिस थाना करणी विहार व श्री दिनेश कानि. 10957
कार्यालय पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (तकनीकी सहायता) की एक टीम बनाकर इन वारदातों का पता करने
के लिये नियुक्त की गई । इसी दौरान मुखबीर खास द्वारा मदन लोहार तथा संजय आर्य की सुचना मिलने पर
दोनो को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार शुदा मदन लोहार से गहन अनुसंधान तथा पूछताछ की गई तो
मदन लोहार ने चुराये गये जेवरात को अपने दोस्त कुलदीप सिंह यादव तथा संजय आर्य को देना बताया , जिस
पर कुलदीप सिंह यादव को बाद अनुसंधान कर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान मदन लोहार,
संजय आर्य तथा कुलदीप सिंह यादव से गहन अनुसंधान व पूछताछ कर मुल्जिमान के कब्जे से कुल 240 ग्राम
सोने के जेवरात जो की लगभग 1300000 रूपये कीमत के हैं को बरामद किया गया है। वारदात का तरीकाः-
मुल्जिम मदन लोहार कर्नल श्री विक्रम सिंह का घरेलु नौकर है तथा कर्नल श्री विक्रम सिंह बाहर नौकरी
करते है उनके घर पर उनकी पत्नी ही रहती है । मदन लोहार करीब 9 माह पूर्व झाडु पोछे का काम करते करते
कर्नल साहब के मकान के तालो की दो-दो चाबियों मे से एक-एक चाबी चोरी कर ली । जब कर्नल साहब के
परिवार के सदस्य जब गांव चले जाते थे तो मदन लोहार इनके घर के रखी शराब की बोतले चोरी कर लेता था
तथा किरायेदार मुल्जिम संजय आर्य के साथ पार्टी करता था । जब मुल्जिम मदन लोहार ने कर्नल के घर फोन
पर बात करते समय सुना कि घर पर आलमारी में 20 लाख रुपये रखे है जिस पर मदन लोहार व मुल्जिम
संजय आर्य ने मकान मालिक के गांव जाने पर पीछे से अल्मारी में रखे रुपयों को चोरी करने की योजना बनाई
| नवम्बर 2021 मे जब परिवादी रणशेर सिंह की शादी करने के लिये सभी परिवार जन गांव चले गये तो पीछे
से मुल्जिम मदन लोहार व संजय आर्य ने मुल्जिम मदन लोहार के पास रखी चाबियो से अलमारियो के ताले
खोलकर अलग-अलग गइडियो से रुपये निकालकर वापस अलमारियो के ताले लगा दिये । तत्पश्चात माह
दिसम्बर 2021 मे परिवादी जब दुबारा गांव गये तो पीछे से मदन लोहार व संजय आर्य ने पुन: अलमारियो के
ताले खोलकर उसमे से रुपये फिर से चोरी कर आपस मे बराबर बांट लिये । मुल्जिम मदन लोहार अपने हिस्से
मे आये रुपयों से दोस्तो के साथ शराब पार्टी करता तथा गेस्ट हाऊस व होटल मे लड़किया बुलाता था । मुल्जिम
मदन लोहार के हिस्से के रुपये पुरे खर्च होने पर मुल्जिम मदन लोहार को जब जरुरत होती तब अलमारी से
रुपये निकल लेता व वापस अलमारी के ताला लगा देता था । कुछ दिन बाद जब मुल्जिम मदन लोहार को
रुपयो की जरूरत पड़ी तो मदन लोहार ने अलमारी का ताला खोला तो आलमारी मे रुपये नहीं मिले जिस पर
मुल्जिम मदन लोहार अलमारी में से सोने के कुछ आईटम निकालकर बेचने हेतु अपने दोस्त कुलदीप सिंह यादव
को दे दिये जिसके बदले कुलदीप सिंह यादव ने मुल्जिम मदन लोहार को 1,70,000/- रुपये दे दिये । कुछ दिन
बाद मुल्जिम मदन लोहार ने अलमारी से सोने के कुछ आईटम निकालकर मुल्जिम संजय आर्य को दे दिये
जिसके बदले मुल्जिम संजय आर्य ने मुल्जिम मदन लोहार को 1,29,000/- रुपये दे दिये । गिरफ्तारशुदा
मुल्जिमान मदन लोहार , मुल्जिम संजय आर्य व मुल्जिम कुलदीप सिंह यादव से गहन अनुसंधान कर मुल्जिमान
के कब्जे से कुल 240 ग्राम सोने के जेवरात जो की लगभग 1300000 (तेरह लाख रूपये) कीमत के हैं को
बरामद किया गया है।
घटना के खुलासे व मुल्जिमान की गिरफ्तारी एवं बरामदगी में कानि 0 कमलेश कुमार 11024 व कानि.
रोहिताश 10765 का विशेष योगदान रहा ।