बूंदी में दो  भाइयों ने की चचेरे भाई की हत्या:

बूंदी में दो  भाइयों ने की चचेरे भाई की हत्या:

बूंदी में दिल को दहला देने वाली वारदात में दो सगे भाइयों ने अपने जीजा के साथ मिलकर चचेरे भाई की गला घोंटकर हत्या (Murder) कर दी. हैरत की बात यह है कि हत्या के शिकार हुये कोई कसूर नहीं था. आरोपियों ने अपने ताऊ से बदला लेने के लिये उसे मार डाला. आरोपियों के ताऊ ने जादू-टोने (Witchcraft) से उनको परेशान कर रखा था. ताऊ को सबक सिखाने के लिये आरोपियों ने उसके बेटे को मार डाला.