शिव सहाय जी वर्मा को बैरवा समाज के वरिष्ठ लोगों ने दी श्रद्धांजलि

शिव सहाय जी वर्मा को बैरवा समाज के वरिष्ठ लोगों ने दी श्रद्धांजलि

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7 

स्वर्गीय श्री शिव सहाय जी वर्मा (बेंदाडा) दौसा हाल निवासी मालपुरा (टोंक) के आकस्मिक निधन पर आयोजित तीये की बैठक में बैरवा शिक्षा प्रचार एवं सहायतार्थ समिति जयपुर के अध्यक्ष एस. के. बैरवा अ. भा. बैरवा महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष कजोड़ मल बैरवा, उपाध्यक्ष बाबूलाल महुआ, के के टाटीवाल, हरिकिशन माचीवाल व सैकड़ों समाज बंधुओं ने श्रंद्धाजलि देते हुए पुष्पाजंलि अर्पित की । इस अवसर पर श्री वर्मा जी के सुपुत्र श्री अशोक जी XEN ,डॉ दिनेश कुमार (SMS Hospital ) व परिवार जनों ने स्वर्गीय श्री वर्मा जी की स्मृति में जयपुर स्थिति बैरवा छात्रावास महल योजना में एक कमरे के निर्माण की राशि देने की घोषणा की l अध्यक्ष एस के बैरवा ने परिवार जनों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया l