सम्पूर्ण भारतीय बैरवा विकास संस्था पंजीकृत राजस्थान कार्यकारिणी की मीटिंग का आयोजन कानोता में हुआ

सम्पूर्ण भारतीय बैरवा विकास संस्था पंजीकृत राजस्थान कार्यकारिणी की मीटिंग का आयोजन कानोता में हुआ

निहाल दैनिक समाचार पत्र  / NDNEWS24X7

रिपोर्ट देवी लाल बैरवा जयपुर

कानोता जयपुर l दिनांक 22 मई 2022 को शॉप नंबर 14,15 दूसरी मंजिल HDFC बैंक के पास नायला रोड कानोता जयपुर में संपूर्ण भारतीय बैरवा विकास संस्था पंजीकृत राजस्थान की कार्यकारिणी द्वारा राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश बैरवा की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया, मीटिंग का शुभारंभ बाबा साहब की प्रतिमा को माला व पुष्पांजलि अर्पित कर प्रारंभ किया । मीटिंग में निम्न प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिए गए l

1. दिनांक 18 दिसंबर 2021 को श्री अभय सिंह बैरवा उर्फ बच्चू सिंह द्वारा संपूर्ण भारतीय बैरवा विकास संस्था पंजीकृत राजस्थान के उपाध्यक्ष पद से राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जी को त्यागपत्र प्रेषित किया गया था l जिसे आज दिनांक 22 मई 2022 को राजस्थान कार्यकारिणी की मीटिंग में सर्वसम्मति से त्यागपत्र स्वीकार करते हुए श्री अभय सिंह बैरवा उर्फ बच्चू सिंह को संस्था के राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष पद से पदभार मुक्त किया जाता है।

2. श्री पुष्पेंद्र सिंह जाटवा (बैरवा) संपूर्ण भारतीय बैरवा संस्था पंजीकृत राजस्थान के वर्तमान यूथ विंग के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार के द्वारा संस्था के प्रति कार्य की उदासीनता को देखते हुए आज की मीटिंग में सर्वसम्मति से राजस्थान के यूथ विंग के प्रदेशाध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र सिंह जाटवा (बैरवा) को यूथ विंग के प्रदेशाध्यक्ष पद से पदभार मुक्त किया जाता हैं। अगर राष्ट्रीय कार्यकारिणी श्री पुष्पेंद्र सिंह जाटवा (बैरवा) के प्रति कोई भी निर्णय लेती है तो आज के पश्चात राजस्थान कार्यकारिणी किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करेगी।

3. संपूर्ण भारतीय बैरवा विकास संस्था पंजीकृत राजस्थान बचत बैंक खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, मानसरोवर जयपुर में खोलने का निर्णय लिया गया तथा राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश बैरवा, महासचिव एडवोकेट श्री राजेंद्र प्रसाद बैरवा तथा कोषाध्यक्ष श्री तारा चन्द बैरवा को खाता खोलने के लिए आवेदन करने के लिए आदेशित किया गया। तथा बचत बैंक खाते में लेन देन करने के लिए हस्ताक्षर हेतु राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश बैरवा, महासचिव एडवोकेट श्री राजेंद्र प्रसाद बैरवा तथा कोषाध्यक्ष श्री तारा चन्द बैरवा को अधिकृत किया गया, संस्था के बचत बैंक खाते में लेन देन करने हेतु उपरोक्त तीनों में से किसी दो के तथा कोषाध्यक्ष के हस्ताक्षर होना अनिवार्य है, कार्यकारिणी की मीटिंग में सर्वसम्मति से उक्त निर्णय लिया गया।

4. श्री पुष्पेंद्र सिंह जाटवा (बैरवा) को राजस्थान प्रदेश द्वारा रसीद बुक जारी की गई थी जिसमें से श्रीमान जी ने ₹4000 की रसीद काटी गई थी जो उक्त पैसे उनसे निजी आवश्यकता हेतु खर्च हो गए, उनके द्वारा आग में जलने का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए सर्वसम्मति से प्रकरण को निरस्त किया गया।

5. आज राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी मीटिंग में संपूर्ण भारतीय बैरवा विकास संस्था पंजीकृत के लिए 1000 गज जमीन आवंटन करने के लिए विचार–विमर्श करते हुए ग्राम पंचायत पाटन के सरपंच महोदय को पत्र व्यवहार करने के लिए राजस्थान प्रदेश सचिव श्री राम किशन बैरवा को आदेशित किया गया ।

6. आज राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी मीटिंग में अपने समाज की विधवा महिला के लिए जिन्हें चूड़ा फोड़ना अर्थात अपने पति की मृत्यु के पश्चात जीवन भर चूड़ा नही पहने, सिंगार न करना, अपनी स्वयं की पुत्री की शादी में पीले हाथ नहीं करने आदि रूढ़ीवादी परंपराओं को बंद करने का निर्णय लिया गया। नारी का सम्मान मेरा सम्मान ।

उपरोक्त सभी निर्णय राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग में सर्वसम्मति से लिए गए। राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग में राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान ओम प्रकाश बैरवा, राजस्थान प्रदेश प्रभारी श्रीमान धनसी राम बैरवा, राजस्थान प्रदेश संरक्षक श्रीमान मोहन लाल बैरवा (टीवी डीबेटर एवं मिशन 73 काशीराम), उपाध्यक्ष एडवोकेट श्री कालू राम बैरवा, कोषाध्यक्ष श्री तारा चन्द बैरवा, महासचिव एडवोकेट श्री राजेंद्र प्रसाद बैरवा, राजस्थान प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री देवी लाल बैरवा, राजस्थान प्रदेश सचिव श्री रामकिशन बैरवा, राजस्थान प्रदेश विधि सलाहकार एडवोकेट श्रीमान गिर्राज प्रसाद बैरवा, राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता श्री वेद प्रकाश बैरवा, राजस्थान प्रदेश समारोह अध्यक्ष श्रीमान रामअवतार लकवाल, दौसा अध्यक्ष राधा किशन बैरवा, श्री रमेश कुमार भारती (फाल्यावास), श्री रामफूल बैरवा, श्री राम बाबू बैरवा, श्री ठाकुर सिंह बैरवा, श्री महेश बैरवा आदि स्थानीय निवासी कानोता में मीटिंग के दौरान मौजूद रहे। स्थानीय निवासियों ने बताया कि संपूर्ण भारतीय बैरवा विकास एक मात्र ऐसी संस्था है जो बाबा साहब की 22 प्रतिज्ञा ऊपर कार्य कर रही है, युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रही है, नारी सम्मान के लिए लड़ रही है व समाज के उत्थान के लिए लड़ रही है l