विशेष योग्यजन सेवा समिति ने मनाई नववीं वर्षगांठ 

विशेष योग्यजन सेवा समिति ने मनाई नववीं वर्षगांठ 

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7

रिपोर्ट देवी लाल बैरवा जयपुर

मालपुरा l विशेष योग्यजन सेवा समिति मालपुरा टोंक के नो साल पूरे होने पर मनाई गई नववी वर्षगांठ, बैरवा समाज की धर्मशाला मालपुरा में मनाई जिसमें समिति के सभी सदस्य व कार्यकर्ता रहे मौजूद और समिति के सदस्य व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को माला पहनाकर वह गले मिल कर दी बधाई, नवी वर्षगांठ की बधाई एवं शुभकामनाएं जिसमें समिति के संरक्षक व सचिव भंवरलाल नरूका, मुख्य अतिथी के रूप मे लक्ष्मीनारायण बैरवा, भामाशाह व अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष अन्तरराष्ट्रीय अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक ओबीसी बुद्धिस्ट महासभा भारत, अध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह, उपाध्यक्ष सवाई राम गुर्जर, नरेश सैनी, भंवर लाल चन्देल मोर, प्रदुमन जैन सहित सभी कार्यकर्ता व सदस्य मौजूद रहे।