आज धान की खरीद को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा शाहबाद में जीटी रोड जाम किया जाएगा
आज धान की खरीद को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा शाहबाद में जीटी रोड जाम किया जाएगा शाहाबाद आंदोलन में जाने के लिए यमुनानगर जिले से हजारों किसान अपने वाहन लेकर निकल पड़े हैं 10 दिन से मंडियों में अनाज आना शुरू हो चुका है मंडी के अनाज से अटी पड़ी हैं और ऊपर से मौसम खराब है लेकिन आज तक भी हरियाणा सरकार ने धान की खरीद शुरू नहीं की जिसको लेकर आज शाहाबाद में किसान जीटी रोड को जाम करेंगे जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना की अध्यक्षता में किसान शाहबाद के लिए रवाना हुए यमुनानगर जिले से युवा जिलाध्यक्ष संदीप टोपरा डायरेक्टर मनदीप रोड छप्पर गुरमेज सिंह पप्पल सतबीर रमन विक्रांत मम्मी पवन बिलासपुर बिट्टू राजीव जीत