काउंटड़ाउन योग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

काउंटड़ाउन योग कार्यक्रम का हुआ आयोजन
काउंटड़ाउन योग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बांदीकुई।नेहरू युवा केन्द्र दौसा के बादीकुई ब्लाक के बड़ा बाँस भाण्ड़ेड़ा के महिला मण्डल व पुरूष मण्ड़ल द्वारा  काउंटड़ाउन  योग कार्यक्रम किया गया ।

यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा जिला अधिकारी राकेश अलोरीया के निर्देशानुसार किया गया।

इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक कुन्ती जारवाल थी। सुमित कुमार बैरवा ने बताया कि सभी व्यक्तिजन को सुबह रोज योग करना चाहिए क्योंकि हमारा शरीर स्वस्थ रहता है।
इस दौरान आँचल जारवाल , राजन्ती ,कुन्ती जारवाल, सुमित कुमार बैरवा,  सागर, हेमंत जारवाल आदि  सदस्य    मौजूद थे ।