सतरंगी रंगोली के साथ मतदाताओं ने रखा पांचवा कदम’’

सतरंगी रंगोली के साथ मतदाताओं ने रखा पांचवा कदम’’
सतरंगी रंगोली के साथ मतदाताओं ने रखा पांचवा कदम’’
सतरंगी रंगोली के साथ मतदाताओं ने रखा पांचवा कदम’’
सतरंगी रंगोली के साथ मतदाताओं ने रखा पांचवा कदम’’

निहाल दैनिक समाचार पत्र 

कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट 

/20 नवम्बर 2023

विधानसभा आम चुनाव 2023 को अधिकाधिक,स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान के प्रति आम मतदाता को जागरूक करने के दिशा में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल के निर्देशन में मतदाता जागरूकता के स्वीप कार्यक्रम ’’ सतरंगी सप्ताह’’ के पंचम दिवस को पंचायत समिति कपासन की स्वीप टीम ने मतदाता रेली का आयोजन किया ।

               सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्वीप प्रभारी धायगुडे स्नेहल नाना के निर्देशन में सहायक अभियन्ता सुरेशगिरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में पंचायत समिति के ग्राम पंचायत छापरी में आम मतदाताओं के साथ सतरंगी सप्ताह के पांचवे दिन सोमवार 20 नवम्बर को ’’आम मतदाता रेली’’ निकाली गई । गांव के श्री तेजाजी चौक में मतदाता जागरूकता रंगोली बनाई गई । उसके बाद सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चन्द्र गर्ग ने स्वीप के नारों व भक्ति धुन ’’ सुवा बीरा रे -- बेठीयो आमोलिया री डाल’’ की धुन पर स्वीप का स्वरचित भजन प्रस्तुत किया गया । जिस पर मन्दसोरी ढोल के साथ महिलाओं व पूरूषो ने स्वीप के बेनर,झण्डियॉं,तख्तीयॉं लेकर मगन होकर नृत्य किया । उसके बाद ’’मताधिकार का प्रयोग करेंगे-वोट करेंगे-वोट करेंगे ’’ थीम पर पीताम्बरी कलर थीम से माहोल सात्विक हो गया । उसके बाद श्री तेजाजी मन्दिर परिसर से रेली आरम्भ करते हुए गांव में भ्रमण करते हुए बालाजी मंन्दिर तक रेली का आयोजन रखा गया । रेली में सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चन्द्र गर्ग ने साउण्ड पर मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया, दिनांक समय की जानकारी देते हुए शत प्रतिशत मतदान की अपील की । सहायक अभियन्ता श्री गोस्वामी ने शत प्रतिशत एवं निष्पक्ष मतदान के लक्ष्य प्राप्ति के लिए उपस्थित समस्त ग्रामीणो को शपथ दिलवाई । इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी लौकेश चण्डालिया, बंशी लाल खटीक गांव के ग्राम विकास अधिकारी पुष्कर योगी, बीएलओ गोवर्धन जाट,पंचायत सहायक रिना व्यास, प्राचार्य जनकराम मीणा,आंगनवाडी कार्यकर्ता शोभा देवी, मन्जु पायक, प्रभा सनाढ्य, विमला शर्मा, मैना कुमावत,नोसर नायक साथिन मधुमालती सेन ,सोहन भील,उदय लाल भाम्बी, नाथु लाल जाट, मदन नायक, आदि उपस्थित थे ।