सतरंगी सप्ताह में दिव्यांगों ने ट्राईसाईकिल रेली से रखा चौथा कदम’’
रिपोर्टर शोभा लाल जाट
कपासन/19 नवम्बर 2023
विधानसभा आम चुनाव 2023 को अधिकाधिक,स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान के प्रति आम मतदाता को जागरूक करने के दिशा में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल के निर्देशन में मतदाता जागरूकता के स्वीप कार्यक्रम ’’ सतरंगी सप्ताह’’ के चतुर्थ दिवस को पंचायत समिति कपासन की स्वीप टीम ने दिव्यांग ट्राईसाईकिल रेली का आयोजन किया ।
सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्वीप प्रभारी धायगुडे स्नेहल नाना के निर्देशन में सहायक अभियन्ता सुरेशगिरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में पंचायत समिति के ग्राम पंचायत मुंगाना में आम मतदाताओं के साथ सतरंगी सप्ताह के चौथे दिन रविवार 19 नवम्बर को दिव्यांग मेत्रिपूर्ण कार्य में ’दिव्यांग साईकिल रेली निकाली गई । गांव के श्री सांॅवलियाजी चौक में मतदाता जागरूकता रंगोली बनाई गई । उसके बाद सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चन्द्र गर्ग ने स्वीप के नारों व परम्परागत लोक धुनो/भक्ति धुनों पर मतदान जागरूकता के भजन थाली-मान्दल की आवाज के साथ प्रस्तुत किये । उसके बाद ’’हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम’’ थीम पर हरे रंग की कलर थीम से माहोल हरित हो गया । उसके बाद श्री सांवलिया सेठ मन्दिरपरिसर से रेली आरम्भ करते हुए गांव में भ्रमण करते हुए बालाजी मंन्दिर तक रेली का आयोजन रखा गया । रेली में सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चन्द्र गर्ग ने साउण्ड पर मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया, दिनांक समय की जानकारी देते हुए शत प्रतिशत मतदान की अपील की । सहायक अभियन्ता श्री गोस्वामी ने शत प्रतिशत एवं निष्पक्ष मतदान के लक्ष्य प्राप्ति के लिए उपस्थित समस्त ग्रामीणो को शपथ दिलवाई । इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी लौकेश चण्डालिया, गांव के राजेन्द्र बिडला,सोहनसिंह रावत, माधव लाल बैवा,मोहन लल लौहार, माधव लाल अहीर, बातलाल गाडरीग्राम विकास अधिकारी भंवर लाल जाट,कनिष्ठ सहायक रघुनाथ मेनारिया ,ग्राम रोजगार सहायक उंकारी देवी, पत्रकार एवं राजीविका कोर्डिनेटर शोभा लाल जाट,विद्या टांक, रेणु वैष्णव,आंगनवाडी कार्यकर्ता मन्जु अहीर,मन्जु जाट, बिना पारिक,ज्ञानी तिवारी, सुनिता कंजर,नारायणी भील,साथिन रेशमा मीणा,शारदा शर्मा, कमला शर्मा, पारश शर्मा , उपस्थित रहे