कपासन शौर्य जागरण यात्रा की जानकारी ढाणी-ढाणी पहुंचाने हेतु प्रचार प्रसार रथ को किया रवाना
निहाल दैनिक समाचार पत्र
कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट
शौर्य जागरण यात्रा के जिला सह संयोजक रोहित सिंह राजपूत ने बताया कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व देशभर में आयोजित शौर्य जागरण यात्रा के चित्तौड़गढ़ जिले सहित इसके अन्य क्षेत्रों में आगमन की जानकारी यात्रा के मुख्य मार्गो के समीपवर्ती ग्राम इकाइयों में घर घर पहुंचाने एव प्रत्येक हिन्दू परिवार को यात्रा में जोड़ने की दृष्टि से प्रचार प्रसार रथ को भगवा ध्वज फहरा कर प्रांत संगठन मंत्री धनराज द्वारा रवाना करवाया गया। वहीं जिला सह मंत्री दिलीप कुमार बारेगामा ने बताया कि ये रथ बुधवार को तस्वरिया,बामनिया,बाबरिया खेड़ा, डिंडोली, राशमी, मातृकुंडिया,सूरजपुरा,धमाणा, दोवनी, देवरिया होते हुए कपासन,जाशमा,मालीखेड़ा, अनोपपुरा, कपासन, आकोला एव राशमी के ग्राम इकाइयों में यात्रा के बारे में जानकारी एव निमंत्रण प्रदान करते हुए आगामी 23 सितंबर को मेवाड़ के हरिद्वार कहे जाने वाले मातृकुंडिया पहुंचेगा। जहां से अमृत कलश के रूप में पवित्र जल लेकर यात्रा में सम्मिलित होने हेतु वाहन रैली के रूप में प्रस्थान करेगा। इस अवसर पर बजरंग दल विभाग संयोजक योगेश दशोरा, प्रखंड सह संयोजक छोटू वैष्णव, गोपाल काबरा,ओम आचार्य, बबलू सोनी, भवानी शंकर जीनगर,छात्रसंघ अध्यक्ष तरुण बारेगामा, भागीरथ चंदेल, प्रसन्नदीप सिंह बग्गा, रतन प्रजापत, भरत प्रजापत, रिया सोनी दुर्गा वाहिनी नगर संयोजिका आदि मौजूद रहे।