मेवाडा प्रजापत समाज शनिमहाराज मंदिर जाशमा की बैठक कल

मेवाडा प्रजापत समाज शनिमहाराज मंदिर जाशमा की बैठक कल

निहाल दैनिक समाचार पत्र

कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट 

अखिल मेवाड़ा प्रजापत समाज शनिमहाराज मंदिर जाशमा की निर्माणाधीन सराय की बैठक रविवार को रखी गयी है जिसमें समाज के सभी महानुभावों से निवेदन है कि मीटिंग में पधारकर निर्माणाधीन सराय की आगामी रूपरेखा तैयार करके सराय का कार्य सम्पन्न करवाना है एवं जिस किसी समाज बंधु के पास रसीद बुक व बिल हो तो मीटिंग में लेकर आना अनिवार्य है तथा मीटिंग के पश्चात् भोजन व्यवस्था श्री भगवान लाल जी भोपाल सागर की और से की जायेगी । यह जानकारी देव प्रजापत उदलपुरा ने दी