मेवाड़ के हरिद्वार मातृकुंडिया में बैरवा समाज का सम्मेलन/प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न।

मेवाड़ के हरिद्वार मातृकुंडिया में बैरवा समाज का सम्मेलन/प्रतिभा सम्मान समारोह  संपन्न।
मेवाड़ के हरिद्वार मातृकुंडिया में बैरवा समाज का सम्मेलन/प्रतिभा सम्मान समारोह  संपन्न।

निहाल दैनिक समाचार पत्र

कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट

राशमी 27 अगस्त।  

गोरीशंकर बैरवा ने बताया कि संम्मेलन मे वर्ष 2022-23 में 10वी,12वी, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं नवनियुक्त राजकीय कर्मचारियों सहित 125 बालिका व 115 कुल 240 प्रतिभाओ का सम्मान किया गया । समारोह मे मुख्य अतिथि अधिवक्ता सज्जन देवी बैरवा, विशिष्ट अतिथि सरपंच भेरूलाल बैरवा, अधिवक्ता आनद बैरवा , माधव लाल बैरवा, शंकर लाल अरणी, माधवलाल बैरवा हापाखेडी, राधेश्याम बैरवा, भगवान बैरवा, गोपीलाल मागदलो का खेडा, पप्पुलाल बैरवा, संत रतनलाल जी महाराज, नारायणदास जी महाराज, रामेश्वरदास जी सोनियाणा थे । कार्यक्रम के संरक्षक अधिवक्ता मांगीलाल बैरवा ने राजस्थान सरकार द्वारा बालीनाथ बोर्ड का गठन करने पर आभार व्यक्त करते हुए समाज को राजनैतिक रुप से संगठित प्रदर्शन करने का आव्हान किया, बालुराम बैरवा के सुझाव के पश्चात बैरवा शिक्षा कोष गठित किया गया, मुख्य अतिथि एडवोकेट सज्जन बैरवा ने महिला शिक्षा पर जोर दिया, एडवोकेट आनंद बैरवा ने समाज मे संगठन मझबुत करने की बात कही, सरपंच भैरुलाल बैरवा ने सांकृतिक शिक्षा व संस्कारो वाली शिक्षा की बात कही, गोवर्धन लाल बैरवा ने आगामी विधान सभा चुनाव मे समाज के बेहतर प्रदर्शन के लिए अपील की, समारोह के संयोजक हरलाल बैरवा ने खुली चर्चा कर सर्व सहमति मे तय किया कि प्रतिवर्ष सम्मान समारोह आयोजित करना, रक्तदान शिविर लगाना, सामाजिक बुराईयो को स्वयं से रोकना तथा समाज की राजनैतिक चेतना पर विचार विमर्श कर आगामी विधान सभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए कपासन विधान सभा मे बहुसंख्यक बैरवा समाज को प्राथमिकता देने वाली राजनैतिक पार्टी का जिले की सभी विधानसभा क्षैत्रो मे समर्थन करने की बात पर सहमति बनायी।

समारोह को ईं कपिलदेव बैरवा, राधेश्याम बैरवा, सत्यप्रकाश बैरवा, विनोद बैरवा, अजय बैरवा, भैरु भगत हिंगवानिया, सोहनलाल पहुना, गोपाल बैरवा पहुना, देवराज जटिया, हीरालाल पुर, प्राध्यापक नवरत्न बैरवा आदि ने संबोधित किया संचालित माधवलाल बैरवा व शंकरलाल आरनी ने किया। समारोह मे दलिचन्द बैरवा, रोशनलाल बैरवा, नानालाल चित्तोडिया, पुर्व सरपंच भीमराज भाला, देवीलाल बैरवा, किशनलाल बेजनाथिया, किशनलाल उतमपुरा, शंकरलाल बैरवा बडी, मीठ्ठू बैरवा, मोहनलाल बैरवा बुढ, दिनेश बैरवा, मन्दिर महन्त मुलचन्द जी महाराज, प्रभुलाल उपरेडा, शाहपुरा से दिनेश बैरवा, कालू राम सूरजपोल ,देवराज भवरकिया, माधवजी दरीबा,भगवान जी माताजी का खेडा आदि का सहयोग रहा