कपासन में पहली बार विशाल धर्म ध्वजा यात्रा का आयोजन हुआ, कस्बे में निकाली गई शोभायात्रा

12 मंदिरों के ठाकुर जी ने किया नौका विहार : कपासन के राजराजेश्वर तालाब में पानी नहीं होते हुए भी कपासन के सभी मंदिरों के चारभुजा जी के लिए कपासन के युवाओं ने कृत्रिम सरोवर बनाया ओर 12 मंदिरों के ठाकुर जी ने किया नौका विहार : सभी चारभुजा जी ने नौका विहार किया सभी भक्तों ने जयकारे लगाऐ

कपासन में पहली बार विशाल धर्म ध्वजा यात्रा का आयोजन हुआ, कस्बे में  निकाली गई शोभायात्रा
कपासन में पहली बार विशाल धर्म ध्वजा यात्रा का आयोजन हुआ, कस्बे में  निकाली गई शोभायात्रा

निहाल दैनिक समाचार पत्र

कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट

कपासन कस्बे में द्वितीय धर्म ध्वजा के पांच दिवसीय कार्यक्रम अंतर्गत आज सोमवार शाम को 12 मंदिरों के ठाकुर जी को नौका विहार करवाया गया। इससे पहले बेवाणी के साथ धर्म ध्वजा जुलूस निकाला गया।

इसके साथ ही कई मंदिरों पर ध्वजा चढ़ाई गई। आज शाम में भजन संध्या होगी और कल मंगलवार सुबह श्री सरोवर हनुमान मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी। श्री सरोवर हनुमान सेवा समिति की ओर से कस्बे में शुक्रवार से शुरू हुई धर्म ध्वजा यात्रा कार्यक्रम शुरू किया था। इसके अंतर्गत आज कस्बे में ठाकुर जी के बेवाणो के साथ जुलूस निकाला गया। श्री सरोवर हनुमान मंदिर में सभी ठाकुर जी को विशेष नौका में सवार कर नोका विहार करवाया गया।

जुलूस कस्बे के पंचमुखी बालाजी से शुरू होकर बस स्टैंड, कुम्हार मोहल्ला, लोडकिया चौक, पीपली बाजार, सुनारा मंदिर चौक से होता हुआ शाम में राजेश्वर सरोवर पर श्री सरोवर हनुमान मंदिर पहुंचा। जुलूस के दौरान मार्ग में आने वाले सभी मंदिरों पर पूजा अर्चना के साथ ध्वजा चढ़ाई गई। साथ ही इन सभी मंदिरों से ठाकुर जी के बेवाण जुलूस के साथ शामिल होते गए। जुलूस में महिला पुरुष भजनों पर नचाते गाते चल रहे थे।

श्री सरोवर हनुमान मंदिर पर शाम 6.15 बजे 13 बेवाण में आए सभी ठाकुर जी की पूजा अर्चना के साथ महा आरती की गई और सभी ठाकुर जी को विशेष नौका में सवार कर नौका विहार करवाया गया। नौका विहार के लिए एक विशेष कुंड भी

बनाया गया।

आज शाम कृष्ण और हनुमान बालाजी मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन होगा इसमें कई प्रसिद्ध भजन गायक प्रस्तुतियां देंगे। इस मंदिर पर कल मंगलवार सुबह सूर्योदय के साथ ही पूजा अर्चना कर विधि-विधान से ध्वजा चढ़ाई जाएगी। ओर प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा।