सड़क हादसे में भदेसर पंचायत समिति के क्लर्क की मौत: बाइक की टक्कर से सिर पर लगी चोट, हॉस्पिटल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

निहाल दैनिक समाचार पत्र
कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट
भदेसर पंचायत समिति में कार्यरत क्लर्क की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने घर से ऑफिस की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सामने से आती हुई एक बाइक ने टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाया और उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन मंगलवाड़ तक पहुंचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया। शव को वहीं से वापस शव लेकर निकुंभ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उनका पोस्टमार्टम किया गया और परिजनों को सौंप दिया
गया। चिकारड़ा निवासी दिनेश चंद्र बोहरा की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह पंचायत समिति भदेसर में क्लर्क का काम करते थे। यह खबर सुनते ही पंचायत समिति ऑफिस में शोक की लहर दौड़ गई। दिनेश चंद्र सुबह बाइक लेकर अपने घर से ऑफिस निकले थे। इस दौरान घर से कुछ ही दूरी पर बीच रास्ते में सामने से आती हुई एक बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह बाइक से नीचे गिर पड़े। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर एंबुलेंस पहुंची और दिनेश चंद्र बोहरा को उदयपुर लेकर जा रहे थे, लेकिन मंगलवाड़ तक पहुंचते ही उनकी मौत हो गई। शव को निकुंभ हॉस्पिटल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम किया गया। शव को परिजनों को सौंप दिया गया। सूचना मिलते ही भदेसर पंचायत समिति से विकास अधिकारी अनिल कुमार जोशी, पंचायत समिति में कार्यरत कैसियर देवराज सिंह, ड्राइवर रघुनंदन आचार्य, ग्राम विकास अधिकारी हजारीलाल मेघवाल, चंद्रमोहन नरेश मेघवाल, धरमचंद खटीक आदि भी मौके पर पहुंचे। दिनेश चंद्र के परिवार में इनके दो बेटे हैं। एक बेटा नागपुर में कार्यरत हैं। वहीं, दूसरा उदयपुर में कार्यरत है। उनकी पत्नी की भी दो साल पहले अचानक मौत हो गई थी। साल 2015 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इन्हें उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी के द्वारा सम्मानित भी किया गया था।