कपासन कस्बे के राजेश्वर सरोवर तालाब में फीडर से पानी नहीं आने से आक्रोशः कपासन के पांच बत्ती चौराहे पर लगाया जाम, तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
निहाल दैनिक समाचार पत्र
कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट
कपासन कस्बे के राजेश्वर सरोवर तालाब में फीडर से पानी नहीं आने और पीने के पानी की समस्या को लेकर लोगों ने पांच बत्ती चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया।
कस्बे समेत क्षेत्र के कई तालाबों को भरने के लिए राजसमंद जिले के सिंदेसर से बनास नदी से फीडर बनी हुई हैं। जिसमें कई दशकों से पानी की आवक होती रही। लेकिन पिछले सालों से राजसमंद जिले के इस क्षेत्र समेत सिंदेसर क्षेत्र में कुछ कुछ लोग फीडर को ब्लॉक कर बाधा उत्पन्न करते हैं। जिस से नदी में पानी आने के बावजूद फीडर से पानी तालाबों तक नहीं पहुंच पाता है। तलाब भर नहीं पा रहे है। कपासन कस्बे के राजेश्वर सरोवर तालाब में फीडर से पानी नहीं आने और पीने के पानी की समस्या को लेकर लोगों ने पांच बत्ती चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया।
कस्बे समेत क्षेत्र के कई तालाबों को भरने के लिए राजसमंद जिले के सिंदेसर से बनास नदी से फीडर बनी हुई हैं। जिसमें कई दशकों से पानी की आवक होती रही। लेकिन पिछले कुछ सालों से राजसमंद जिले के इस क्षेत्र समेत सिंदेसर क्षेत्र में कुछ लोग फीडर को ब्लॉक कर बाधा उत्पन्न करते हैं। जिस नदी में पानी आने के बावजूद फीडर से पानी तालाबों तक नहीं पहुंच पाता है। तलाब भर नहीं पा रहे है। बनास नदी पिछले लगभग 20 दिनों से बह रही हैं। लेकिन रीता पड़ा नियमानुसार इस नदी से फीडर में पानी की आवक नहीं हुई हैं। जिसके चलते कस्बे का राजेश्वर तालाब पूरा हैं। जिससे कस्बे की पेयजल आपूर्ति निर्धारित है। फीडर में पानी नहीं आने पर इस साल भी कस्बे का तालाब रीता रहने की आशंका बनी हुई हैं। जिससे अक्रोषित महिलाओं के साथ पुरुषों ने दोपहर में कस्बे के पांच बत्ती चौराहे को जाम कर वहां धरना प्रदर्शन शुरू किया। नारेबाजी कर प्रशासन से सिंदेसर फीडर से तालाब में पानी लाने की मांग की। कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रधान भेरूलाल चौधरी ने प्रदर्शनकारियों से समझाइश की
फीडर में पानी लाने की मांग को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन 4 घंटे बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर समाप्त हुआ। तीन दिन में मांग पूरी नहीं होने पर वापस आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई। धरना प्रदर्शन के बीच कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रधान भेरूलाल चौधरी पहुंचे। इसके बाद तहसीलदार एम नासिर बैग मिर्जा धरना स्थल पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने उनसे वार्ता कर मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें राजसमंद जिले से सिंदेसर में बनास नदी पर बनी फीडर में पानी लाने और मातृकुंडिया डैम से नई फीडर बनवाने की मांग की गई। जिसमें 3 दिन में फीडर में पानी चालू नहीं करवाने पर वापस आंदोलन करने की चेतावनी दी भी दी गई।