शिक्षकों ने शिक्षा बचाओ पदयात्रा निकाल कर किया चरणबद्ध आंदोलन का आगाज*

https://shobhalaljat52.blogspot.com/2023/07/blog-post_15.html

शिक्षकों ने शिक्षा बचाओ पदयात्रा निकाल कर किया चरणबद्ध आंदोलन का आगाज*

निहाल दैनिक समाचार पत्र

कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा कपासन द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर शिक्षा बचाओ पदयात्रा निकाली गई। उपशाखा कपासन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी ,कार्यकर्ता, शिक्षकों ने जिले से नियुक्त पर्यवेक्षक प्रदेश शैक्षिक प्रकोष्ठ के सहसंयोजक डॉ हीरालाल लोहार के मार्गदर्शन में शिक्षा बचाओ पदयात्रा निकालते हुए राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के 11 सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन का आगाज किया। व राज्य सरकार द्वारा शिक्षक वर्ग की उपेक्षा से आहत होकर अपना विरोध प्रकट किया और मीटिंग कर उपस्थित शिक्षकों को संगठन द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर किए जा रहे आंदोलन की जानकारी प्रदान की। वरिष्ठ पदाधिकारी दिलीप उपाध्याय, मुकेश चन्द्र त्रिपाठी व राकेश व्यास ने कहा कि शिक्षा और शिक्षकों को बचाना है तो हमें शिक्षकों पर थौंपे जाने वाले गैर शैक्षणिक आदेशों और कार्यों का विरोध करना ही होगा। सरकार ने शिक्षकों की समस्याओं को नजरंदाज किया है । इसीलिए संगठन को मजबूर होकर आज आंदोलन की राह पर निकलना पड़ा । सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण को भी सही तरीके से नहीं लिया है आज हजारों शिक्षक अपने परिवार से दूर कार्य करने को मजबूर हैं। अन्य समस्याओ मे वेतन विसंगति, बीएलओ कार्य, पदोन्नति, गैर शेक्षणिक कार्य हैं।राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय राष्ट्र हित में निर्णय लेने वाला एकमात्र संगठन है जिसकी बात हर सरकार सुनती है। हमें संगठित होकर पुरजोर विरोध करना होगा।संगठन आगे के चरणों में जिला और प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन करेगा।

इस अवसर पर उपशाखा अध्यक्ष राजेन्द्र व्यास,मंत्री शांतिलाल शर्मा, शंकर लाल सेन माधवलाल भील, संदीप ढाका, गणेशाराम, अमराराम, जसराज,चन्दन चोरा, सुखचैन सिँह सहित शिक्षक उपस्थित रहे।