नव निर्वाचित कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष बनने पर प्रधान भेरुलाल चौधरीजी का स्वागत किया गया

नव निर्वाचित कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष बनने पर प्रधान भेरुलाल चौधरीजी का स्वागत किया गया
नव निर्वाचित कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष बनने पर प्रधान भेरुलाल चौधरीजी का स्वागत किया गया

निहाल दैनिक समाचार पत्र

कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट

दिनांक-11-7-2023

अंबेडकर जन जागरण मंच के अध्यक्ष एडवोकेट मांगीलाल बैरवा ने प्रधान भेरूलाल चौधरी के जिला चित्तौडगढ़ के नव निर्वाचित कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष बनने पर टीम के साथ मिलकर माला पहना कर मिठाई खिला बधाई दी एवं स्वागत किया, अंबेडकर जन जागरण मंच से हरलाल बैरवा, जवाहर मेघवाल, पुर्व सरपंच करजाली प्रभुलाल भील, भवानीशंकर लोहार, महेश कन्जर, अजय बैरवा,राकेश कंजर आदी ने भारतीय सविधान की किताब भेट की।