संत श्री अनुज दास जी महाराज का जन्मदिन श्री सांवलिया धाम आश्रम मुंगाना में धूम धाम से मनाया , मुंगाना में 51 फिट भगवा ध्वज फहराया

संत श्री अनुज दास जी महाराज का जन्मदिन श्री सांवलिया धाम आश्रम मुंगाना में धूम धाम से मनाया , मुंगाना में 51 फिट भगवा ध्वज फहराया
संत श्री अनुज दास जी महाराज का जन्मदिन श्री सांवलिया धाम आश्रम मुंगाना में धूम धाम से मनाया , मुंगाना में 51 फिट भगवा ध्वज फहराया

" निहाल दैनिक समाचार पत्र

कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट

 आज सांवलिया धाम आश्रम मूंगाना में श्री श्री 1008 मेवाड़ महामण्डलेश्वर श्री चेतन दास जी महाराज के लाडले शिष्य वे उत्तराधिकारी परम् श्रद्धेय सन्त श्री अनुज दास जी महाराज के अवतरण दिवस के शुभ अवसर पर मूंगाना धाम में कई प्रोग्राम हुए श्री चेतन वेद गुरुकुल ,मूंगाना के सभी बटुकों द्वारा प्रातः श्री सांवलिया सेठ वे भोलेनाथ का अभिषेक किया फिर बिहारी गो शाला में गोमाता का पूजन करके सभी गौमाताओं को हरा चारा और लापसी का भोग लगाया साथ ही पुठवाडिया गोशाला राशमी ,कपासन ब्राह्मणी गोशाला ,भादसोड़ा में आदिनाथ गोशाला ,गोपाल गोशाला भोपालसागर सभी जगह गौमाताओं को हरा चारा वे पशु आहार डलवाया शाम को मुंगाना आश्रम के बाहर 51 फिट का भगवा ध्वज फहराया जिसमे कपासन विश्व हिन्दू परिषद के अध्क्षय दिलीप जी बारेंगामा संयोजक रोहित सिंग राजपूत वे मूंगाना सरपंच कैलाश जी अहीर वे जिला परिषद सदस्य प्रकाश जी जाट मेवदा आदि भी सम्मिलित हुए पूज्य गुरुदेव भगवान का पूजन करके मूंगाना वे समीपवर्ती सभी गणमान्य लोगो ने भी महाराज जी का जन्मदिन धूम धाम से मनाया इस शुभ अवसर पर,महंत श्री रामसागर दास जी ,हमीरगढ़ 

महन्त श्री मुरली दास जी भूपालसागर, कपासन नगर पालिका चैयरमेन मंजू देवी सोनी ने भी महाराज को पगड़ी वे शॉल भेंट करके जन्मदिन की शुभ कामनाये दी