संत श्री अनुज दास महाराज को श्री सांवलिया धाम आश्रम मुंगाना के उत्तराधिकारी घोषित, हजारों श्रद्धालु बने साक्षी
निहाल दैनिक समाचार पत्र
कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट
सोमवार दोपहर चार बजे मेवाड़ महामंडलेश्वर महंत श्री चेतन दास जी महाराज के सानिध्य में श्री सांवलिया धाम आश्रम मुंगाना क्षेत्र के तीनों ग्राम कल्याणपुरा मेवदा एवं मुंगाना के प्रमुख पंच पटेलों की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तीनों ग्रामों के पंच पटेलों की सहमति से मेवाड़ महामंडलेश्वर महंत श्री चेतन दास जी महाराज ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में संत श्री अनुज दासजी महाराज को घोषित किया। इसी प्रकार श्री सांवलिया धाम मुख्य मंदिर पुजारी के रूप में संत श्री रामपाल जी महाराज को घोषित किया गया। इस दौरान श्रीरामद्वारा हमीरगढ आश्रम के संत श्रीराम सागर दासजी महाराज, सादड़ी के इंदर मल चौधरी सहित हजारों की संख्या में भक्त गण मौजूद रहे।