गुरु पूर्णिमा महोत्सव सांवलिया धाम आश्रम मूंगाना में 2 जुलाई को विशाल भजन संध्या व 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जायेगा
श्री सांवलिया धाम आश्रम मूंगाना में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूम धाम से गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा है सभी भक्त 2 जुलाई को भजन संध्या व 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव में पधारे श्री श्री1008 मेवाड़ महामण्डलेश्वर श्री चेतन दास जी महाराज जी गुरूजी से कण्ठी प्रसाद ग्रहण करके अपने जीवन को धन्य बनावे ???? श्री अनुज दास जी रामपाल जी
निहाल दैनिक समाचार पत्र
कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट
श्री सांवलिया धाम आश्रम मूंगाना में पावन पर्व गुरु पूर्णिमा महोत्सव श्री श्री 1008 मेवाड़ महामण्डलेश्वर श्री चेतन दास जी महाराज जी 75 वर्षो से अपने गुरुदेव श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन श्री बिहारी दास जी महाराज की स्मृति में गुरु पूर्णिमा महोत्सव बडे ही धूम धाम से हजारो लोगो के मध्य मनाते हे मेवाड़ ,मारवाड़ , मालवा और गुजरात से हजारो शिष्य पूज्य गुरुदेव भगवान के हाथो से कण्ठी प्राप्त करके गुरु बनाते हे यह महोत्सव अपने आप में मेवाड़ का अद्वितीव महोत्सव होता हे हर वर्ष 3 दिवसीय विशाल मेला लगता हे 24 घण्टे अन्नक्षेत्र चलता हे तेरस के दिन से अनुष्ठान प्रारम्भ होता हे शाम को हजारो लोगो की उपस्थिति में सुन्दर कांड पाठ होता हे दूसरे दिन चतुर्दशी को भारत वर्ष के जाने माने भजन गायको द्वारा पूरी रात जागरण के साथ विशाल भव्य भजन सन्ध्या होती हे दूसरे दिन पूर्णिमा को लगभग 1लाख से अधिक लोगो द्वारा गुरु कण्ठी वे प्रसाद ग्रहण किया जाता हे इस वर्ष भी 1 जुलाई से 3 जुलाई तक यह गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा हे इस वर्ष गुरु पूर्णिमा महोत्सव के साथ ही महाराज जी के "मीरा माधव चेतन विद्यापीठ "के सभी बटुकों को यज्ञोपवीत संस्कार भी किया जा रहा हे जो की 28 तारिक को प्रातः 8 बजे होगा सभी भक्तगण 28 तारिक को अधिक से अधिक संख्या में पधारे ।
सांवलिया धाम आश्रम मूंगाना सभी गुरु भक्तो को ह्रदय की अनन्त गहराइयो से हार्दिक स्वागत करता हे ।????????????अधिक् से अधिक संख्या में 2 जुलाई को भव्य भजन सन्ध्या और 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर्व पर पधारे ????????????