बैरवा समाज कपासन संगठन की बैठक दुर्गामाता कपासन में संपन्न हुई,

बैरवा समाज कपासन संगठन की बैठक दुर्गामाता कपासन में संपन्न हुई,
बैरवा समाज कपासन संगठन की बैठक दुर्गामाता कपासन में संपन्न हुई,

निहाल दैनिक समाचार पत्र

कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट

बैरवा समाज के सामाजिक संगठन की हुई बैठक में समाज में व्याप्त बुराईयों पर चर्चा की गई ,शिक्षा के क्षेत्र में छात्र छात्राओं को उचित मार्गदर्शन एवम प्रोत्साहन हेतु समान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया,

सामाजिक स्तर पर राजनीतिक संगठन को मजबूत करने के लिए मेवाड़ क्षेत्रीय बैरवा समाज के महासम्मेलन करने पर विचार विमर्श किया, आने वाले समय में बैरवा समाज का महासम्मेलन मेवाड़ का हरिद्वार मातृकुंडिया में आयोजित करने का निर्णय लिया।

बैरवा समाज को राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिले इसके लिए सामाजिक संगठन स्तर पर तैयारी की भी चर्चा की गई ,मंदिर परिसर में उपस्थित समाज के पंच पटेल ,राजनीतिक , शिक्षाविद् ने मिलकर महापंचायत में होने वाले खर्चे के बजट का पूर्वानुमान लगाया,25 लाख तय किया गया,जिस पर उपस्थित लोगो द्वारा 5 लाख का सहयोग प्राप्त हुवा बैठक में शंकर लाल धोबीखेड़ा ,बालूराम हाप्पा खेड़ी ,माधवलाल हाप्पा खेड़ी ,माघव लाल सिंगर कपासन ,शंकर लाल आरनी,दल्लीचंद देवडा खेडा ,मांगीलाल एडवोकेट कपासन , भेरू लाल सरपंच मुरला,भेरू लाल हिंघवानिया रामेश्वर जावलिया खेड़ा,हीरा लाल asi सिहाना, चंपालाल लांगच ,भगवान लाल गुमानपुरा,बालू राम जाशमा ,गोपीलाल मंडल अध्यक्ष रोलिया, लालूराम रोलिया ,मिट्ठू लाल कानपुरा ,लहेरू लाल परमेश्वरपुरा ,नारायण दास पावली ,श्याम लाल पावली ,राम लाल अड़ाना,रतन लाल काला खेड़ा,जयराम छोका खेड़ा , एसपी आरणी, गौरी शंकर आरनी,विनोद ,अजय ,आदि समाज के वरिष्ठ उपस्थित रहे।।

बैठक में माधव लाल अध्यापक कपासन ,माधवलाल हाप्पा खेड़ी ,मांगीलाल एडवोकेट कपासन,शंकर लाल आरणी रामेश्वर लाल जावलिया खेड़ा गौरीशंकर आरनी,बालूराम जाश्मा, भेरू लाल सरपंच मुरला , दल्लीचन्द देवड़ा खेड़ा ,भगवान लाल, आदि ने महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपने विचार व्यक्त किए।।