विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में आगामी बुधवार को रन फॉर भैरवगढ़ , मैराथन दौड़ का आयोजन*
निहाल दैनिक समाचार पत्र
कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट
, 19 जून 2023
जानकारी प्रदान करते हुए आयोजन कमेटी के सदस्य बजरंग दल प्रखंड संयोजक रोहित सिंह राजपूत ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल , दुर्गा वाहिनी , मातृशक्ति एवम भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 21 जून , बुधवार को विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में रन फॉर भैरवगढ़ , मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आगाज किया जा रहा है। जहां प्रातः 7 बजे ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल , धमाणा रोड कपासन से रन फॉर भेरवगढ़ मैराथन दौड़ में भाग ले रहे प्रतिभागियों को अतिथियो द्वारा भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। उक्त दौड़ गंतव्य स्थान से प्रारंभ होकर महाराणा प्रताप चौराहा , पुराना उदयपुर रोड होती हुई पांच बत्ती कपासन पहुंचेगी , जहां निर्णायको द्वारा उक्त प्रतियोगिता में प्रत्येक वर्ग में प्रथम , द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागीयो को समापन स्थल रामलाल जी सोमानी की धर्मशाला में विशेष पुरुष्कार एवम प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता में सभी वर्गो के लोग भाग ले पाएंगे , आयोजन कमेटी ने सभी से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया।