श्रीमद् भागवत् सप्ताह ज्ञानगंगा महोत्सव कपासन में

श्रीमद् भागवत् सप्ताह ज्ञानगंगा महोत्सव कपासन में

निहाल दैनिक समाचार पत्र

कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट

संगीतमय श्रीमद् भागवत् सप्ताह ज्ञानगंगा महोत्सव

दिनांक 6 जून से 12 जून 2023 समय दोप 1.30 से सायं 4 बजे तक

कथा स्थलः दुल्है दयाल सत्संग परिसर, रामद्वारा कपासन कपासन की पावन धरा से अर्न्तराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय शाहपुरा के संत

श्री चेतनरामजी महाराज, उदयपुर की अमृतवाणी से श्रीमद् भागवत् कथा का आयोजन रखा गया है। इस पावन अवसर पर सपरिवार पधारकर कथा का आनन्द उठायें।

उत्सव कार्यक्रम

दिनांक 6 जून 2023, मंगलवार भागवत पुराण महात्म्य व गोकर्ण आख्यान दिनांक 7 जून 2023, बुधवार शुकदेव, परिक्षित जन्म कथा व भीष्म स्तूति दिनांक 8 जून 2023, गुरूवार वराह अवतार, कपिल अवतार व शिव कथा दिनांक 9 जून 2023, शुक्रवार बलि अवतार, राम अवतार, कृष्ण अवतार दिनांक 10 जून 2023, शनिवार कृष्ण बाल लीला और 56 भोग दिनांक 11 जून 2023, रविवार रामलीला, कंस वध व रूकमणी विवाह दिनांक 12 जून 2023, सोमवार सुदामा चरित्र और 24 गुरू पुर्णाहूति

रामस्नेही संत

श्री चेतनरामजी महाराज उदयपुर 

शोभायात्रा

निवेदकः श्री रामस्नेही सत्संगी जन एवं नगरवासी, रामद्वारा, कपासन 

6 जून 2023, मंगलवार प्रातः 8.30 बजे से श्री कल्याणरायजी मन्दिर, कपासन स्थान:

विशेषः

दिनांक 13.6.2023, मंगलवार को भी दूल्हेरामजी महाराज की बरसी उत्सव मनाया जायेगा एवं वाणीजी की शोभायात्रा प्रातः 10.30 बजे श्री कल्याणरायजी मन्दिर से प्रारम्भ होगी ।

राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम