विश्व पर्यावरण दिवस पर भारतीय जनता पार्टी प्रचार प्रसार विभाग विधानसभा क्षेत्र कपासन द्वारा #स्वच्छ_पर्यावरण_अभियान की शुरुआत की
निहाल दैनिक समाचार पत्र
कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट
विश्व पर्यावरण दिवस पर भारतीय जनता पार्टी प्रचार प्रसार विभाग विधानसभा क्षेत्र कपासन द्वारा #स्वच्छ_पर्यावरण_अभियान की शुरुआत की जिसके अंतर्गत विधानसभा कपासन के प्रत्येक बूथ पर एक पौधे लगाने एवं उनके संरक्षण का संकल्प लिया| इस प्रकार विधानसभा के 306 बुथ पर पौधा रोपण किया जाएगा एवं उनके संरक्षण एवं संवर्धन की जिम्मेदारी बुथ संयोजक को प्रदान की जाएगी! भारतीय जनता पार्टी प्रचार प्रसार विभाग के विधानसभा संयोजक घनश्याम भांड ने
सभी से आग्रह है किया की मुहिम #स्वच्छ_पर्यावरण_अभियान के तहत प्रत्येक परिवार कम से कम एक पौधा लगाने एवं उसके पालन-पोषण का संकल्प अवश्य लें|