विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल , दुर्गावाहिनी , मातृशक्ति प्रखंड एवम नगर की बैठक संपन्न कार्यकारिणी का किया विस्तार , मातृशक्ति प्रखंड संयोजिका सुनीता सांवला एवं नगर संयोजिका बलजीत कौर मनोनीत

विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल , दुर्गावाहिनी , मातृशक्ति प्रखंड एवम नगर की बैठक संपन्न कार्यकारिणी का किया विस्तार , मातृशक्ति प्रखंड संयोजिका सुनीता सांवला एवं नगर संयोजिका बलजीत कौर मनोनीत
विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल , दुर्गावाहिनी , मातृशक्ति प्रखंड एवम नगर की बैठक संपन्न कार्यकारिणी का किया विस्तार , मातृशक्ति प्रखंड संयोजिका सुनीता सांवला एवं नगर संयोजिका बलजीत कौर मनोनीत

निहाल दैनिक समाचार पत्र

कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट 

 दिनांक 05 जून 2023

दुर्गा वाहिनी नगर संयोजिका रिया सोनी ने जानकारी उपलब्ध करवाते हुए बताया कि

विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल , दुर्गावाहिनी , मातृशक्ति की प्रखंड एवं नगर कार्यकारणी की बैठक सोमवार को पंचमुखी बालाजी मंदिर प्रांगण में प्रातः 11 बजे आयोजित की गई । जहां जय श्री राम के उदघोष के साथ हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री अनिल चतुर्वेदी , जिला अध्यक्ष मनोज सोनी एवं बजरंग दल जिला सह संयोजक योगेश दशोरा की अनुशंसा पर प्रखंड मंत्री रामलाल अहीर ने विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार बारेगामा एवम बजरंग दल प्रखंड संयोजक रोहित सिंह राजपूत की उपस्थिति में मातृशक्ति प्रखंड संयोजिका के पद पर सुनीता सांवला साथ ही नगर संयोजिका के पद पर बलजीत कौर को नियुक्त किया। इस मौके पर उपस्थित जनों द्वारा तिलक लगाकर ओपर्णा पहनाते हुए मुंह मीठा करवाकर सनातन पद्धति से स्वागत अभिनंदन कर शुभकामना प्रदान की। इसके पश्चात सभी उद्घोष लगाते हुए संख्या बल के साथ उपखंड कार्यालय कपासन पहुंचे , जहां हाल ही में कुछ दिनों पूर्व दिल्ली में हुए जघन्य हत्याकांड के आरोपी को जल्द से जल्द फांसी दिलाने तथा हिंदू विरोधी एवम लव जिहाद की घटनाओं पर अंकुश लगाने के संबंध में कठोर कानून बनाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी कपासन को ज्ञापन सौंप कार्यवाही करने की मांग की। इस मौके पर निलो भुवाजी , बादशाह सिंह , मनोज आचार्य , बबलू सोनी , पिंटू बुनकर , हिमांशु टांक , पुरषोत्तम योगी , उज्ज्वल दाधीच , मुकेश पलोड़ , संपत सुथार , सुरेश शर्मा , छात्रसंघ अध्यक्ष तरुण बारेगामा , निशांत सोनी , रोहित बारेगामा , आदित्य पाराशर , मातृशक्ति से वंदना दाधीच , सीमा डाड , हेमा काबरा , रेखा बाघमार , सह संयोजिका चंदा बारेगामा , नंदिनी सिंह , महिमा सेन , महिमा टांक , सोनु बारेगामा आदि समस्त उपस्थित रहे।