श्री रमता राम जी के सानिध्यमैं श्री ब्रह्माणी माता गौशाला में गौ घन को लपसी का भोग लगाकर प्रभु श्री कृष्ण मुरारी से प्रार्थना की की हर घर में गौमाता हो
निहाल दैनिक समाचार पत्र
कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट
जय श्री कृष्णा
आज दिनांक 27 5 2023 को रामस्नेही संप्रदाय के युवा संत श्री दिग्विजय राम जी महाराज का 23 वा दीक्षा महोत्सवउपलक्ष पर गुरुवर श्री रमता राम जी के सानिध्यमैं श्री ब्रह्माणी माता गौशाला में गौ घन को लपसी का भोग लगाकर प्रभु श्री कृष्ण मुरारी से प्रार्थना की की हर घर में गौमाता हो एवं इस उपलक्ष पर इन इणानी परिवार द्वारा रमता राम जी महाराज का स्वागत किया गया एवं भारत विकास परिषद के सदस्यों के द्वारा दिग्विजय राम जी महाराज का स्वागत किया गया इस 23 वर्ष को यादगार में मनाने के लिए श्रीब्रह्माणी माता गौशाला परिवार द्वारा मोमेंटो प्रदान कर गुरुदेव से हर समय मार्गदर्शन के एवं आशीर्वाद है निर्मल जी बाघमार राधेश्याम जी वैष्णव विकास जी बारेगामा ओम जी देवेंद्र जी सोमानी नंदलाल जी बोहरा शोभा लालजी भगवती लाल जी सौमानी राजु भाई बारेगामा एवं सिंहपुर से पधारे हुए सुरेश जी वकील साहब एवं समस्त लावटी व इणानी परिवार के मेहमान गण मुंबई से पधारे थे सभी ने गोशाला पधारे