कपासन में सर्व हिंदू समाज रात्रिकालीन वॉलीबाल प्रतियोगिता शुरू
निहाल दैनिक समाचार पत्र
कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट
किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय कपासन विधानसभा स्तरीय सर्व हिंदू समाज रात्रिकालीन वॉलीबाल प्रतियोगिता का आगाज मंगलवार समारोहपूर्वक हुआ । सब्जी मंडी के पास स्थित यंग स्पोर्ट्स क्लब वॉलीबाल मैदान पर आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार सायं साढ़े सात बजे किंग सेना के राष्ट्रीय महासचिव सुनिल निमावत, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ रामसिंह चुंडावत, सामाजिक कार्यकर्ता किन्नर निलो भुआ बंजरग दल प्रखंड संयोजक रोहितसिंह राजपूत, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पवन शर्मा, पार्षद पुखराज खाब्या, अनिकेश
कपासन। सर्व हिंदू समाज रात्रिकालीन वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए। - लालचंद सोनी
सोनवाल, यंग स्पोर्ट्स क्लब के कोच गोपाललाल कोदली के आतिथ्य में हुआ। इस प्रतियोगिता में कपासन विधानसभा क्षेत्र की सोलह टीमें भाग ले रही है। किंग सेना के राष्ट्रीय महासचिव सुनिल निमावत ने प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में
खेल प्रेमी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में विजेता टीम को ग्यारह हजार रुपए तथा उपविजेता टीम को इक्कावन सौ रुपए नकद एवं ट्राफी प्रदान की जाएगी। वालीबॉल प्रतियोगिता का पहला मैच सांवलियाजी एवं चाकूडा की टीम के मध्य हुआ जिसमें सांवलियाजी टीम विजेता रही।