गांव भाणपी में कंजर समुदाय मे अचानक आये दिन मृत्यु होने के कारण समुदाय भयभीत, गांव वासियो ने जिला कलेक्टर से समुदाय को अन्य जगह विस्थापित करने की मांग रखी ।

निहाल दैनिक समाचार पत्र
कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट
दिनांक - 23/5/2023
राजस्थान कन्जर भातू समाज के जिला अध्यक्ष महेश कंजर ने बताया की गांव भाणपी ग्राम पंचायत साडास तहसील गंगरार जिला चितौड़गढ़ में कंजर समुदाय के 15 परिवार जिनकी जनसंख्या 70 महिला पुरुष की है गांव मे आये दिन अचानक मृत्यु हो रही है जिसका कोई वैज्ञानिक कारण पता नही चल रहा है इसलिए गाव के लोगो में डर बना हुआ है तथा गांव में अब अन्धविश्वाश फैलना शुरु हो गया है इसलिये समुदाय के महिला और पुरुषो ने जिला कलेक्टर से मिलकर समुदाय को किसी अलग जगह विस्थापित करने की मांग रखी है