*विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल , दुर्गावाहिनी प्रखंड कपासन द्वारा नगर की बहनों एवम मातृशक्ति को जाग्रत करने हेतु दिखाई The Kerala Story फिल्म , सैकड़ों की संख्या में माताएं बहनें रही मौजूद*
निहाल दैनिक समाचार पत्र
कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट
दिनांक 16 मई 2023
जानकारी प्रदान करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार बारेगामा एवम बजरंग दल के प्रखंड संयोजक रोहित सिंह राजपूत ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल , दुर्गावाहिनी प्रखंड इकाई कपासन द्वारा नगर की बहनों एवम मातृशक्ति को जाग्रत करने हेतु The Kerala Story फिल्म को गत शाम कपासन के महाराणा प्रताप चौराहे पर स्थित एस आर वाटिका परिसर में दिखाई गई। फिल्म प्रदर्शन कार्यक्रम को लेकर नगर की माताओं बहनों में भारी उत्साह गत 2 दिनों पूर्व से देखा गया , लगातार सोशल मीडिया माध्यम से माताओं बहनों को जुड़ने का आव्हान किया जा रहा था और यही वजह रही कि निर्धारित समय से पूर्व ही पांडाल पूर्ण रूप से भर गया। दुर्गावाहिनी की बहनों द्वारा प्रवेश द्वार से प्रवेश करने वाली माताओं बहनों को तिलक लगाकर , रक्षा सूत्र बांधकर हिंदू परंपरा के अनुसार स्वागत अभिनंदन किया गया। दुर्गावाहिनी नगर संयोजिका रिया सोनी द्वारा *हम देखेंगे – लाजिम है के हम भी देखेंगे* गीत का गायन करवा धार्मिक उदघोष करवाने के उपरांत , फिल्म की शुरुवात हनुमान चालीसा के पाठ के गायन के साथ की गई। फिल्म में सैकड़ों की संख्या में माताएं बहने अंतिम क्षण तक टकटकी लगाकर देखती रही , फिल्म दर्शन कार्यक्रम के अंत में संयोजक रोहित सिंह राजपूत द्वारा आभार व्यक्त करने के क्रम में नगर पालिका चेयरमैन मंजू देवी सोनी एवम आशीष सोनी का परिसर उपलब्ध करवाने हेतु आभार जताया , इसके साथ ही संगठन के छोटे से आव्हान पर इतनी ज्यादा संख्या में मातृशक्ति बहनों के पधारने पर सभी का आभार जताते हुए यह बतलाया कि जब भी सनातन धर्म को आपकी आवश्यकता हो आप इसी प्रकार से आप एकजुटता में उपस्थित होते रहे , सनातन धर्म सर्व हिंदू समाज आपका सदैव आभारी रहेगा। संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने के दौरान भारत विकास परिषद से अध्यक्ष देवेंद्र सोमानी , बादशाह सिंह , नंद लाल बोहरा , भगवती लाल सोमानी , संपत सुथार , रतन टांक , भवानी शंकर जीनगर , सुनील सोनी , दुर्गा वाहिनी से खुशबू बारेगामा , ऋतु बारेगामा , चंदा बारेगामा , किरण बारेगामा , गार्गी जागेटिया , मोनिका आचार्य , नंदिनी सिंह , मातृशक्ति से पुष्पा वैष्णव , सुनीता सांवला , रानी सिरोया , इसके साथ ही युवा मोर्चा से मनोज आचार्य , संजय सोनी , विशाल कोदली , पुरुषोत्तम योगी , सोनू चोटिया , प्रकाश टेलर , अभाविपी से छात्रसंघ अध्यक्ष तरुण बारेगामा , निशांत सोनी , निखिल शर्मा , नमन बारेगामा , भरत सोनी , रोहित बारेगामा आदि सभी का आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।
*इसी मौके पर आगामी 22 से 26 मई को कश्मौर पवाटीया में आयोजित होने जा रहे मीरा मैया मंगल महोत्सव गौ पुष्टि मारुति महायज्ञ में पधारने का आग्रह पंडित कमलेश सुखवाल द्वारा श्री महंत श्री अनुज दास जी महाराज के सानिध्य में किया।*