श्री समेलिया महादेव का वार्षिक मेला: एक शाम भोलेनाथ के नाम भजन संध्या हुई, भजनों पर जमकर नाचे श्रद्धालु
निहाल दैनिक समाचार पत्र
कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट
कपासन में श्री समेलिया महादेव के तीन दिन दिवसीय वार्षिक मेले में बीती रात एक शाम भोले नाथ के नाम भजन संध्या हुई। जिसमें भजन गायकों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत किए। भजनों पर श्रद्धालु जमकर नाचे। कार्यक्रम सुबह 3 बजे तक चला। मेले का शुभारंभ प्रधान भेरूलाल चौधरी ने किया।
क्षेत्र के गांव सुरपुर सुरपुरी के पास बेड़च ओर बांकली नदी के संगम स्थल स्थित श्री समेलिया महादेव मंदिर के वार्षिक मेले में बीती रात भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ। गणपति वंदना के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक जगदीश वैष्णव ने गुरू वंदना कर भोले नाथ सहित बालाजी, मातजी के कई भजन प्रस्तुत किए। भजन गायक पिंटू सेन, सुकलाल सेन बामणिया श्रवण सेंदरी टोंक ने भी कई भजनों भजन गाए। भजनों पर दर्शक भी झूम उठे। भजनों पर डांसर लोकेश गरदाना ने डांस किया। भजनों के साथ पवन छैला ग्रुप नीमच ने आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की। कार्यक्रम आसपास के कई गांवों के दर्शक आए। इससे पहले भजन संध्या और मेले का शुभारंभ प्रधान भेरूलाल चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। पीसीसी सदस्य डॉ. ललित बोरीवाल, उप प्रधान हर्षवर्धन सिंह गार्डन, पूर्व सरपंच माधुलाल जाट, पूर्व सरपंच सीमा जाट, कांग्रेस के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लोकेश जाट, धमाणा रेवलिया खुर्द पंचायत के सरपंच मिट्ठूलाल जाट, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष धनराज जाट, उपाध्यक्ष प्रकाश गाडरी, पुजारी चेतन गिरी गोस्वामी आदि मौजूद रहे। सुरपुर की पूर्व सरपंच सीमा जाट ने सुरपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने की मांग की। मेल मे शुक्रवार रात भी भजन संध्या होगी। जिसमें भजन गायक प्रेमशंकर जाट, सोनू गुर्जर आदि कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।