*जाशमा शनि महाराज मंदिर प्रांगण में बुनकर समाज का ग्यारह वा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित*
निहाल दैनिक समाचार पत्र
कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट
23 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
सामूहिक विवाह सम्मेलन में 23 7: बजे से मेहमानों एवं बारात तो का आवाजाही शुरू हो गई उसके पश्चात 8:00 बजे से समठूनी कार्यक्रम शुरू किया और वर वधु तोरण का मुहूर्त प्रातः 11:00 ढोल नगाड़ों घोड़े गाजे-बाजे के साथ सामूहिक विवाह सम्मेलन में तोरण मारकर परिणय सूत्र के लिए वर वधु सात फेरे लिए एवं हथलेवा कार्यक्रम कर आशीर्वाद समारोह किया गया
जाशमा मंगरा शनि महाराज मंदिर प्रांगण में बुनकर समाज का सामूहिक विवाह समारोह संपन्न, सामूहिक विवाह सम्मेलन की अध्यक्षता धनराज बराड़ा, गोरधन तातेला,नारायण गहलोत,जगदीश परिहार, बगदीराम वानिया,गोपीलाल आगरी,जयचंद् पवार, रामेश्वर सिंगल,मोहन सिंगल,मोहन लाल गरवर, भेरूलाल परिहार रामेश्वर लाल पंवार परसराम पन्नू रतन परिहार जल व्यवस्था मांगी लाल सोलंकी ने की एवं बुनकर फ्रेंड्स क्लब टीम द्वारा शरबत अल्पाहार की व्यवस्था रही।जिसमें पिंटू देपन, सोहन पांचल,तुलसी राम जोगचंद,शिव लाल पांचल, राधे श्याम आयस,स्वामी नारायण,गोवर्धन कडेला, पवार,भरत आयस(भाऊ),रामचंद्र चीबड़ा,पिंटू बराड़ा, रतन धुमड़ा,भगवान पांचल,विनोद पांचल,पुष्कर पांचल,सत्तू तरुल,लक्ष्मी नारायण,जयपाल,कमलेश डाबी,राज पांचल,संपत भाटी,सोहन भाटि,विनोद बोखा,शंकर वडल,सेठ कपिल बोचीया,कमलेश भाटी आदि का सहयोग रहा।बुनकर फ्रेंड्स क्लब द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज के वरिष्ठ जन द्वारा मुख्य अतिथि राशमी प्रधान दिनेश चंद्र बुनकर,कपासन प्रधान भेरु लाल चौधरी, डॉक्टर ललित बोरीवाल,चित्तौड़ प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादन संघ अध्यक्ष बद्री जगपुरा,शनि महाराज मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष शांति लाल जी जाट एवं प्रकाश जाट पुरुषोत्तम टाक का साफा एवं ऊपरना पहनाकर स्वागत किया।बुनकर फ्रेंड क्लब की युवा एवं समाज के वरिष्ठ जन एवम समाज की युवा बंधुओं की टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।