कपासन में एक मंच पर सरंपच और वीडीओ: सरकार के महंगाई राहत कैंप का किया बहिष्कार, बोले-3 सालों से कर रहे हैं आंदोलन

निहाल दैनिक समाचार पत्र
कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट
कपासन में सरपंच संघ और वीडिओ संघ ने मिलकर धरना प्रदर्शन किया। सरपंच संघ की स्थानीय ब्लॉक शाखा ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ पंचायत समिति परिसर में वीडीओ संघ के साथ मिल कर एक साथ बैठ कर धरना दे रहे हैं। दोनो संघों ने अपनी अपनी मांगों को लेकर सरकार के महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांव के संग अभियान का बहिष्कार कर रखा है।
सरपंच संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने बताया कि राजस्थान में सरपंच संघ अपनी मांगों को लेकर पिछले 3 सालों से आंदोलन करता आ रहा है। महापड़ाव भी डाले गए, लेकिन सरकार की ओर से कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया। जिससे सरपंच संघ काफी नाराज हैं। संघ पूरे प्रदेश में आंदोलनरत होकर सरकार के महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांव के संग अभियान का बहिष्कार कर रखा है। जब तक मांगे पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रखा जाएगा।
वहीं ग्राम विकास अधिकारी संघ के सदस्य शुक्रवार से ही पंचायत समिति परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस अवसर पर सरपंच संघ के ब्लाक अध्यक्ष चौधरी, राजेंद्र गोठवाल,रामेश्वर लल जाट, पुष्पा भट्ट विष्णुकुमार हेड़ा, दिनेश खटीक, प्रकाश लोहार, भंवरलाल खटीक, कैलाश अहीर, सोहन लाल, वीडीओ संघ की ब्लाक अध्यक्ष उर्मिला विजयवर्गीय, प्रवीण मेनारिया, शंकर लाल बेरवा कमलेश बौद्ध आदि मौजूद रहे।