न्यायिक अभिरक्षा में मुर्त्यूसुदा सुरेश कंजर के लिये हुई कंजर समुदाय की महापंचायत
निहाल दैनिक समाचार पत्र
कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट
कपासन। दिनांक - 18/4/2023 को कपासन की मेवदा कॉलोनी में कंजर समुदाय की महापंचायत की बैठक हुई, जहाँ गाँव वासियो ने मिलकर सुरेश कंजर की न्यायिक अभिरक्षा में हुई हत्या के लिये न्याय की मांग रखी, मेवदा कॉलोनी के ही सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजस्थान कंजर भातू समाज के जिला अध्यक्ष महेश कंजर ने बताया की जेल कर्मचारियो के द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में सुरेश कंजर के साथ मारपीट की गयी जिससे 6 अप्रेल को सुरेश की मृत्यु हो गयी, प्रशासन द्वारा पहले सभी मांगे मान ली गयी परन्तु 11 दिन बाद भी कुछ नही हुआ तब महापंचायत का फैसला लिया गया तब महापंचायत के डर से पुलिसथाना कपासन द्वारा दिनांक 17 अप्रेल की रात्रि को एफ आई आर दर्ज की गयी।
महापंचायत में उपस्तिथ मुख्य अतिथि चतराराम देशबन्धु DNT बोर्ड के उपाध्यक्ष ने मेवदा कॉलोनी के कंजर समुदाय को विश्वास दिलाया की सुरेश कंजर को न्याय मिलेगा, अभियुक्त जेल अधिकारियो को सस्पेंड करके उनको कडी से कडी सजा दिलाई जायेगी तथा मुख्यमंत्री जी से बात करके मुआवजा राशि भी दिलायी जायेगी तथा मेवदा कॉलोनी की चौकी इंचार्ज दिनेश चौधरी को हटाने का विश्वाश दिलाया है।
अन्य वक्ताओ में
अध्यक्ष रमण छितरावत इंजीनियर कंजर भातू समाज ने समाज में एकता बनाये रखने का संदेश दिया,
विशिष्ट अतिथि में वक्ताओ में अजय इन्द्रेकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने समाज बच्चो को शिक्षित करने का संदेश दिया
अंबेडकर जनजागरण मंच से एडवोकेट मांगीलाल बैरवा ने पुलिस प्रशासन व न्यायलय व्यवस्था पर सवाल खडे किये की इतने दिन एफ आई आर नही दर्ज करने के बहाने बनाते रहे तथा महापंचायत के डर से तुरंत एफ आई आर दर्ज कर दी।
लक्ष्मण रम्लावत प्रदेश उपाध्यक्ष कंजर भातू समाज ने सुरेश के परिवार को आश्वाशन दिया की उनको न्याय मिलेगा।
नागेश जाधव मुम्बई, संविधान प्रचारक ने महापंचायत में उपस्तिथ लोगो को संविधान पर भरोसा रखने को कहा और कहा की आपको प्रशासन से डरने की जरूरत नही है यह सारा प्रशासन आपका नौकर है यह आपके काम के लिये ही तन्ख्वाह लेते है। तथा सामाजिक कार्यकर्ता रामतरुण एवं कुणाल राम टिके ने बाबा साहब के विचारो को याद रखने के कहा।
सीमा ने भेदभाव छुआ-छूत मुक्त राजस्थान अभियान के अंतर्गत सुरेश कन्जर के मामले को उठाने की बात कही।
तथा तहसीलदार साहब कपासन द्वारा समुदाय को विश्वाश दिलाया की सुरेश के परिवार को मुआवजा जल्द से जल्द दिलवाया जायेगा।
समता संगठन जो सुरेश कंजर की जेल अधिकारियो के द्वारा की गयी हत्या के मामले में शुरु से काम कर रहा था समता संगठन से ही हरलाल बैरवा, जवाहर लाल मेघवाल,अजय बैरवा, प्रभूलाल भील ने मंच पर बात रखते हुए बताया की 11 दिनो से चित्तौडगढ़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा झूठ एवं बहाने बाजी की जा रहा थी की न्यायिक मजिस्ट्रेट साहब जांच कर रहे है इसलिए वह एफ आई आर दर्ज नही कर सकते फिर कल रात कैसे कपासन पुलिस थाना ने सुरेश कंजर की हत्या की एफ आई आर दर्ज की ?
सामाजिक कार्यकर्ता शंकर लाल मेघवाल एवं लोकेश कुमार भीमनगर ने कानून की पढाई का संदेश दिया।
बसपा जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल बैरवा ने युवा साथियो को समाज में एकता बढाने का संदेश दिया।
तथा महापंचायत में ही मेवदा कॉलोनी से युवा साथी
वार्ड पंच प्रकाश कंजर, पुर्व वार्ड पंच प्रकाश ,भोपा जी, संचालन- प्रेम चंद अध्यापक,
सुरेश, सोनू, कमलेश , विष्णु, राकेश, मनोज, रविन्दर, सरपत, नरेश, विनोद, देवीलाल ने सुरेश कन्जर की हत्या के दोषियो को कडी से कडी सजा दिलाने की मांग रखी।