जय मां श्री श्रीयादे अखिल मेवाड़ प्रजापत समाज सेवा संघ मातृकुण्डियां मातृकुण्डियां मे प्रजापत समाज का परिचय सम्मेलन 30 अप्रैल रविवार को

जय मां श्री श्रीयादे अखिल मेवाड़ प्रजापत समाज सेवा संघ मातृकुण्डियां मातृकुण्डियां मे प्रजापत समाज का परिचय सम्मेलन 30 अप्रैल रविवार को

निहाल दैनिक समाचार पत्र

कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट

     प्रजापत समाज के अध्यक्ष देवीलाल, जीतावास ने बताया की प्रतिवर्ष की भांति अखिल मेवाडा प्रजापत समाज सेवा संघ के तत्वाधान में इस वर्ष भी मां श्री श्रीयादें के मन्दिर पर वार्षिक ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया है, साथ ही मेवाडा प्रजापत समाज के लिये आगामी समय मे किये जाने वाले सामुहिक विवाह सम्मेलन हेतु सरकार के विवाह की आयु के अनुसार युवक युवति परिचय सम्मेलन (विधवा, परित्यकता एवं तलाकशुदा सहित) रखा गया है, जिसमे आप सभी सादर आमंत्रित है    कार्यक्रम के मुख्य बिन्दु   कार्यक्रम :- भजन संध्या, अतिथियों का स्वागत सत्कार दिनांक 29.04.2023 वार्षिक ध्वाजारोहण, मां श्री श्रीयादें मन्दिर, दिनांक 30.04.2023    मेवाडा प्रजापत समाज के युवक युवति का परिचय सम्मेलन दि. 30.04.2023 नोटः- 1. परिचय समेलन केवल मेवाडा प्रजापति समाज के लिये है, जिसमे कमेटी द्वारा तय प्रपत्र    भरकर उसके साथ आधार कार्ड एवं अन्तिम शैक्षणिक योग्यता के प्रमाणपत्र की फोटोप्रति संलग्न   कर जमा करवाया जायें।

     2. किसी दस्तावेज को गलत रूप मे कांट छांट कर प्रस्तुत ना करें ये जिम्मेदारी स्वयं की होगी, कोई भी सूचना / तथ्य गलत पाये जाने पर समाज के नियमानुसार कार्यवाही की जा सकेगी। 3. निर्धारित स्थान पर स्थान ग्रहण करें, अनुशासन बनाये रखे एवं किसी भी विवाद की स्थिति मे कमेटी का निर्णय सर्वमान्य होगा। 4. समाज के किसी भी सज्जन के पास रसीद बुक / राशि हो तो इस कार्यक्रम में आवश्यक रूप  से साथ लेकर आवें ।    स्थान:- प्रजापति समाज सराय, मातृकुण्डियां, तहसील राश्मी, जिला चितौडगढ निवेदक: अखिल मेवाड प्रजापत समाज सेवा संघ, मातृकुण्डियां