श्रीमद् भागवत कथा: शोभायात्रा के साथ कथा का समापन

श्रीमद् भागवत कथा: शोभायात्रा के साथ कथा का  समापन

निहाल दैनिक समाचार पत्र

कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट

पांडोली स्टेशन में भैरुनाथ मंदिर पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा पूर्णाहुति और शोभायात्रा के साथ संपन्न हुई। कथा के सातवें दिन रसिक बिहारीदास महाराज ने कथा में भगवान कृष्ण 16 हजार 108 विवाहों का वर्णन किया एवं भगवान कृष्ण-सुदामा चरित्र की कथा का श्रवण करवाया एवं कहा कि दोस्ती हो तो कृष्ण-सुदामा जैसी । श्रीमद् भागवत कथा में भगवान का भजन ही सर्वोत्तम है।

मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष मंजूदेवी सोनी का उप सरपंच प्रेमदेवी खंडेलवाल ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। सत्यनारायण खण्डेलवाल ने कथा में सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। कथा में व्यास पूजन कर आरती हुई और महाप्रसाद का वितरण किया। पूर्णाहुति पर हवन यज्ञ किया। श्रीमद् भागवत ग्रंथ को सिर पर धारण कर शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें रथ में सवार होकर लड्डू गोपाल विराजमान थे। शोभायात्रा भैरुनाथ मंदिर से शुरू होकर चारभुजा मंदिर, सदर बाजार, होलीथड़ा, बलाइयों का मोहल्ला, सुथारों की आरामशीन, बस स्टैंड होती हुई भैरुनाथ मंदिर पर संपन्न हुई।

शोभायात्रा में पुष्प ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई। विहिप प्रखंड अध्यक्ष दिलीप बारेगामा, विहिप प्रखंड सहसंयोजक राम लाल जी अहिर राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष तरूण बारेगामा, बजरंग दल प्रखंड संयोजक राहुल सिंह राजपूत, लोकेश बारेगामा, शोभा लाल जाट मेवदा शांतिलाल सोनी, विशाल सहित श्रद्धालु भक्तजन मौजूद थे।