तुर्किया खुर्द के मुख्य मार्ग पुलिया 1.5 वर्ष से क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण परेशान PDW नही दे रहा ध्यान

तुर्किया खुर्द के मुख्य मार्ग पुलिया 1.5 वर्ष से क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण परेशान PDW नही दे रहा ध्यान
तुर्किया खुर्द के मुख्य मार्ग पुलिया 1.5 वर्ष से क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण परेशान PDW नही दे रहा ध्यान

निहाल दैनिक समाचार पत्र

कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट

8/4/2023।     ग्राम पंचायत तुर्किया खुर्द के तुर्किया कला और भीमगढ़ से तहसील मुख्यालय के मुख्य मार्ग का पुलिया 1.5 साल से टूट रहा हे और कई बार पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को ग्राम पंचायत द्वारा अवगत करवाया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई । 15वर्ष पूर्व बना पुलिया पिछले कई महीनों से क्षतिग्रस्त हो रखा है। जिस पर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा । मुख्य मार्ग होने से तहसील मुख्यालय जाने के लिए आमजन क्षतिग्रस्त पुलिये का उपयोग करने को मजबूर है जिसके कारण उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने आने वाले बच्चो और आमजन के साथ दुर्घटना होने की पूर्ण संभावना हैं। पुलिया का पिछले दो साल में PWD द्वारा मरम्मत कार्य ग्राम पंचायत को बिना कार्यकारी एजेंसी बनाए करवाया गया, गुणवता पूर्ण सामग्री का उपयोग ना करने के कारण पुलिया एक बारिश भी नही झेल पाया और कई महीनों से टूटा हुआ है।