6 ग्राम स्मैक के साथ युवती गिरफ्तार : कपासन पुलिस ने की कार्रवाई , नाकाबंदी के दौरान पकड़ा

कपासन पुलिस ने की कार्रवाई

6 ग्राम स्मैक के साथ युवती गिरफ्तार : कपासन पुलिस ने की कार्रवाई , नाकाबंदी के दौरान पकड़ा

कपासन पुलिस ने एक युवती को 6 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया हैं । युवती बाइक पर आ रही थी । जिसे बीती शाम मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर पकड़ा गया । इस दौरान बाइक भी जप्त की गई । थानाधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि बीती शाम मुखबिर से जरिए एक युवती के बाइक पर स्मैक लेकर कस्बे की ओर आने की सूचना मिली । जिस पर कस्बे के चित्तौड़गढ़ मार्ग पर हॉस्पिटल के पास नाकाबंदी की गई । इस दौरान दरगाह चौराहा की ओर से स्थानीय कस्बे के वार्ड 12 निवासी युवती कैलाश ( 29 ) पुत्री बालूराम चौधरी स्प्लेंडर बाइक पर आती हुई दिखाई दी , जो पुलिस की नाकाबंदी देख कर मुड़ कर वापस भागने लगी । जिसे पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया । महिला पुलिस ने युवती कैलाश की तलाशी ली । जिस पर उसकी पेंट की जेब में एक प्लास्टिक की थैली में स्मैक पाई गई । स्मैक का वजन 6 ग्राम पाया गया । पुलिस ने स्मैक सहित बाइक जप्त कर युवती को गिरफ्तार कर लिया । युवती स्मैक कहां से लाई और कहां ले जा रही थी , इस संबंध में पुलिस उससे पूछताछ कर रही हैं । बताया गया कि यह युवती पहली बार ही पुलिस के हाथ लगी हैं । युवती का चचेरा भाई पूर्व में स्मैक के के मामले में पकड़ा गया था ।