श्री विद्या भारती अखिल भारतीय संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या निकेतन भूपालसागर विद्यालय के नन्हे मुन्ने भैया बहिनों एवं अभिभावकों द्वारा विद्यारंभ संस्कार व सरस्वती पूजन किया गया
*आदर्श विद्या निकेतन भूपालसागर*
*विद्यारंभ संस्कार एवं सरस्वती पूजन किया गया*
श्री विद्या भारती अखिल भारतीय संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या निकेतन भूपालसागर विद्यालय के नन्हे मुन्ने भैया बहिनों एवं अभिभावकों द्वारा विद्यारंभ संस्कार व सरस्वती पूजन किया गया।
प्रधानाचार्य प्रहलाद सिंह चारण ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी की आस्था के पवित्र श्रीरामचरितमानस एवं वेद संहिताओं को नगर के चारभुजा मंदिर में ले जाया गया जहां पुजारी श्री गेहरीलाल जी पाराशर के सानिध्य में पूजन कर भैया बहिनों एवं अभिभावकों द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई व पवित्र ग्रंथों को विद्यालय में मां सरस्वती पूजन में स्थापित किया गया एवं बाद में विद्यालय के पूर्व छात्र कृष्ण गोपाल सुखवाल द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से हवन कर नन्हे मुन्ने भैया बहिनों का विद्यारंभ संस्कार आयोजित किया गया। जिसमें मां सरस्वती एवं यज्ञ वेदी के समक्ष पाटी पूजन व तिलक लगाकर ऊं अंकित किया गया।
प्रधानाचार्य प्रहलाद सिंह चारण ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय संस्कृति में बालक को शिक्षा प्रदान करने हेतु विद्यारंभ संस्कार आयोजित किए जाते थे इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए विद्या भारती के सभी विद्यालयों में यह आयोजन किया जाता हैं।
बाद में सभी ने मां सरस्वती की आरती कर सभी की कुशलता की कामना की।
अन्त में शिशु वाटिका प्रभारी सागर जटिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।